गृह मंत्री के बेटे सुकर्ण मिश्रा कोरोना संक्रमित, पीएस की पत्नी और आइएएस की दस साल की बेटी भी पॉजिटिव
- राजधानी में मिले 283 नए पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 16743 - कोरोना से अब तक 375 लोगों की हो चुकी है मौत भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी के पॉश इलाकों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को शहर में 283 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण की रिपोर्ट पॉजिटिव आ
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 27 Sep 2020 04:10:58 AM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Sep 2020 04:10:58 AM (IST)

- राजधानी में मिले 283 नए पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 16743
- कोरोना से अब तक 375 लोगों की हो चुकी है मौत
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी के पॉश इलाकों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को शहर में 283 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चार इमली में निवासरत एक आइएएस अफसर की दस साल की बेटी और 74 बंगले में निवासरत प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला की पत्नी संक्रमित मिलीं। शिवाजी नगर में रहने वाले गृह विभाग के अपर सचिव अनिल सुचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
इसके साथ ही राजभवन में दो, लोकायुक्त कार्यालय में एक, जवाहर लाल नेहरू कैंसर अस्पताल में तीन, 74 बंगला क्षेत्र में एक व्यक्ति, आयकर कॉलोनी गुलमोहर से एक, रेलवे ऑफिसर कॉलोनी हबीबगंज से एक, लोकायुक्त कार्यालय का एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इसके अलावा एसबीआई हेड ब्रांच से एक, एम्स से एक, जीएमसी से एक, आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज से एक, स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल, हबीबगंज थाना में भी एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं। प्रदेश के सबसे बडे हॉटस्पॉट रह चुके जहांगीराबाद में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह शहर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजार 743 हो गई है। वहीं 13 हजार 949 लोग अब तक स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। कोरोना से अब तक 375 लोगों की मौत हो चुकी है।