अनुसूचित जाति उत्थान के लिए बजट में किया गया 19 हजार करोड़ रुपये का प्रविधान
Dr Ambedkar Jayanti 2022: भोपाल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के युवाओं को एक लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक का ऋण बैंक से दिलवाएगी ताकि वह अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें। इस ऋण्ा के ब्याज की भरपाई सरकार करेगी। यदि कौशल उन्न्यन या कोई नवाचार करना चाहते हैं तो दो करोड़ रुपये तक ऋण दिलाया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित डा. भीमराव आंबेडकर के 131वें जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि मेधावी छात्र की पढ़ाई का खर्च पांच लाख से लेकर 50 लाख तक सरकार उठाएगी। छात्र देश- विदेश कहीं पर भी पढ़ाई कर सकता है। छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए डा. भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना लागू की गई है। इसमें एक लाख रुपये तक ऋण दिया जाएगा, जिसका ब्याज सरकार भरेगी। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना के अंतर्गत ऐसे बच्चे, जो नवाचार - कौशल उन्नायन की दिशा में काम करना चाहते हैं, उन्हें दो करोड़ रुपये का ऋण दिलवाया जाएगा। रोजगार दिवस के माध्यम से अब तक लगभग नौ लाख युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश और देश में गरीबी हटाने नहीं बल्कि गरीबों का जीवन बदलने का अभियान जारी है। कार्यक्रम में मंत्री मीना सिंह, तुलसीराम सिलावट, डा. प्रभुराम चौधरी, जगदीश देवड़ा, विश्वास सारंग सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस वह है, जिसने डा. आंबेडकर का संसद में जाने का रास्ता रोकने का प्रयास किया था। हमेशा उनके नाम से राजनीति की है, लेकिन अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए कोई काम नहीं किया है।
तीन साल में बनाए जाएंगे 30 लाख मकान
भाजपा की सरकार ने गरीबों के मकानों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। तीन साल में 30 लाख मकान बनाकर उपलब्ध कराए जाएंगे। हर गरीब महिला की आय प्रतिमाह 10 हजार रुपये हो, इसके लिए स्व-सहायता समूह से जोड़कर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है।
पीओए एक्ट का किया शुभारंभ
कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित जाति वर्ग की योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने अत्याचार निवारण अधिनियम योजना (पीओए एक्ट) का एमपी टास पर सिंगल क्लिक कर शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में 604 ग्रामों कोआदर्श ग्राम घोषित करने के साथ उद्यम क्रांति सहित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं राशि प्रदान की।
भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह #AmbedkarJayanti https://t.co/Ol6LGGXaq4
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 14, 2022
Koo Appबाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर कहते थे कि मनुष्य का जीवन लंबा होने की बजाय महान होना चाहिए और जीवन महान कर्मों के आधार पर होता है। वह महान राजनेता, दार्शनिक,अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, सामाजिक चिंतक थे। सही अर्थों में कहूं तो बाबा साहेब सम्पूर्ण मानवजाति के मसीहा थे: CM #AmbedkarJayanti- CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 14 Apr 2022
Koo Appकुछ लोग प्रदेश में दंगे भड़काने का षड्यंत्र कर रहे हैं। #मध्यप्रदेश के भाइयों बहनों मैं आपसे शांति और सद्भाव बनाने की अपील करता हूं। अपनी सुरक्षा और सम्मान के लिए कोई चिंतित ना रहे। लेकिन किसी ने दंगा फैलाया तो मामा छोड़ेगा नहीं। दंगाइयों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 14 Apr 2022
Koo Appआप सारे त्यौहार धूमधाम उत्साह के साथ भाईचारे के साथ मनाया हनुमान जयंती, गुड फ्राइडे, ईद सभी प्रेम के साथ मनाएं। सरकार सबके साथ है। जिनके घर जले हैं, हम उनके घर फिर से बनवाएंगे और जिन्होंने घर जलाए हैं उनसे ही वसूली की जाएगी। उनको छोडूंगा नहीं। #AmbedkarJayanti- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 14 Apr 2022
Koo Appभारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बाबा साहब की स्मृति में उनके पंचतीर्थ स्मारक बनाए हैं। आज मैंने तय किया है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में हम बाबा साहब अंबेडकर के पंच तीर्थों की यात्रा को भी सम्मिलित करेंगे। #AmbedkarJayanti- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 14 Apr 2022
Koo Appभारत के लोगों को तमाम विविधताओं के बावजूद एकता और समानता का अधिकार दिलाया..हर व्यक्ति को धर्म विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार दिलाया.. अंतिम व्यक्ति को भी सामाजिक आर्थिक राजनीतिक न्याय का सपना किसी ने पूरा किया तो वह हैं बाबा साहब अंबेडकर। #AmbedkarJayanti- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 14 Apr 2022
Koo Appबाबा साहब कहा करते थे कि मनुष्य का जीवन लंबा होने की बजाय महान होना चाहिए, और इंसान महान बनता है कर्मों के आधार पर। वह एक महान राजनेता, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, सामाजिक चिंतक, लेखक और महान विधिवेत्ता थे। सही अर्थों में वह संपूर्ण मानव जाति के मसीहा थे। #AmbedkarJayant- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 14 Apr 2022
Koo Appबाबा साहब कहा करते थे कि मनुष्य का जीवन लंबा होने की बजाय महान होना चाहिए, और इंसान महान बनता है कर्मों के आधार पर। वह एक महान राजनेता, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, सामाजिक चिंतक, लेखक और महान विधिवेत्ता थे। सही अर्थों में वह संपूर्ण मानव जाति के मसीहा थे। #AmbedkarJayant- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 14 Apr 2022
Koo Appमेरे भाइयों बहनों, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहब के बताए संविधान पर चल रही है। हमने तय किया है कि जो सबसे पीछे, सबसे नीचे हैं, उनका हक सबसे पहले देंगे। भोपाल में बाबा साहेब डॉ. भीमराव #AmbedkarJayanti में विचार साझा किया। https://www.facebook.com/ChouhanShivraj/posts/4988299117921181- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 14 Apr 2022
Koo App