भोपाल में डॉ नीरेंद्र राय ने छोड़ा एम्स, अब डीएम की सीटें बढ़ाने में आएगी मुश्किल
एम्स भोपाल में दो महीने के भीतर दो फैकल्टी ने नौकरी छोड़ी। इससे पहले हृदय रोग विभाग के डॉ गौरव खंडेलवाल भी दे चुके इस्तीफा।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 28 Jan 2022 07:09:03 AM (IST)
Updated Date: Fri, 28 Jan 2022 07:09:03 AM (IST)

भोपाल( नवदुनिया प्रतिनिधि)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( एम्स) भोपाल में न्यूरोलॉजी विभाग के अतिरिक्त प्राध्यापक डा. नीरेंद्र कुमार राय ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। गुरुवार को संस्थान में उनका आखिरी दिन था। संस्थान में उनके सहयोगियों ने विदाई समारोह रखा। हालांकि, उन्होंने संस्थान छोड़ने का नोटिस तो करीब दो महीने पहले ही दे दिया था, लेकिन इसकी अवधि 27 जनवरी को पूरी हो रही थी। इसके पहले हृदय रोग विभाग के एकमात्र फैकल्टी सहायक प्राध्यापक डॉक्टर गौरव खंडेलवाल नौकरी छोड़ चुके हैं। अब यहां पर कोई भी हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं है।
डॉ नीरेंद्र राय से इलाज कराने के लिए प्रदेशभर से मरीज आते थे। अब उनकी जगह ट्रॉमा एवं इमरजेंसी में पदस्थ सहायक प्राध्यापक डॉक्टर प्रियंका कश्यप को न्यूरोलॉजी विभाग में पदस्थ किया गया है। उनकी हफ्ते में दो दिन ओपीडी रहेगी। इसके अलावा संविदा पर भी एक सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति की गई है। हालांकि डॉक्टर राय के संस्थान छोड़ने का सबसे बड़ा नुकसान यह होगा कि न्यूरोलॉजी विभाग में डीएम की सीट नहीं बढ़ पाएंगी। हालांकि उन्होंने इस्तीफा देने के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है, लेकिन संस्थान के सूत्रों का कहना है कि वह न्यूरोलॉजी विभाग को उत्कृष्ट बनाना चाहते थे। उनका प्रयास था कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके, लेकिन उस लिहाज से संसाधन उपलब्ध नहीं थे। अब वह निजी प्रैक्टिस करेंगे।
उधर, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव खंडेलवाल विदेश में अध्ययन के लिए एक साल का अवकाश मांग रहे थे, लेकिन ज्यादा अवधि के चलते संस्थान ने अवकाश देने से मना कर दिया था, इस कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया।