भोपाल। आगामी 23 से 27 अक्टूबर तक ड्रैगन बोट वर्ल्ड चैंपियनशिप चाइना यिचांग व 29 अक्टूबर से चार नवंबर तक ड्रैगन बोट वर्ल्ड कप प्रिंसिसा फिलिपिंस में खेली जाएगी। भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग व एमपीकेसीए के संयुक्त तत्वाधान में दोनों अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली भारतीय टीम का चयन ट्रायल प्रक्रिया 14-15 सितंबर तक छोटे तालाब जल क्रीड़ा केंद्र पर आयोजित किया जा रहा है।
ड्रैगन बोट भारतीय टीम चयन ट्रायल प्रक्रिया में देशभर से लगभग 250 सीनियर, जूनियर महिला पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, सीआरपीएफ, एसएसबी, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड आदि राज्य यूनिट के खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल के पहले दिन खिलाड़ियों का ड्रेगन वोट में वोट चलाकर व तैराकी का टेस्ट लिया गया। 15 सितंबर को खिलाड़ियों का फिजिकल टेस्ट रनिंग व आउटडोर स्ट्रैंथ एंडोरेंस टेस्ट लिया जाएगा।
चयन समिति अध्यक्ष मयंक ठाकुर ने बताया कि आगामी अंतरराष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में भारत का 120 सदस्यों का दल प्रतियोगिता में भाग लेगा। प्रतियोगिता के पहले खिलाड़ियों का गहन प्रशिक्षण शिविर भोपाल स्थित छोटे तालाब जलक्रीड़ा केंद्र में ही लगाया जाएगा।
उक्त चयन ट्रायल प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए भारतीय ड्रैगन बोट चयन समिति बनाई गई है। इसमें चेयरमैन दिलीप सिंह चौहान (राजस्थान), मंजीत सिंह (हरियाणा), मयंक ठाकुर (सचिव) एमपीकेसीए, पीएस बुंदेला (अध्यक्ष), एमपीकेसीए, विनोद मिश्रा अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी, मनोज सक्सेना, सोहेल खान, नफीस खान, दिलीप नेगी, निस्चल सिंह, बिजेंद्र सिंह, बारु सिंह आदि शामिल किए गए।