भोपाल, (नवदुनिया प्रतिनिधि)। दिल्ली से ग्वालियर तक छाए घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रह गई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से आने वाली ट्रेनें ग्वालियर और झांसी तक 40 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार नहीं पकड़ पा रही हैं। शनिवार को जम्मूतवी से पुणे के बीच चलने वाली ट्रेन 11078 झेलम एक्सप्रेस लगभग 2.50 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची। ग्वालियर पहुंचने के बाद कम कोहरे के कारण ट्रेन की रफ्तार तो बढ़ी, लेकिन भोपाल तक यह अपने निर्धारित समय से चार घंटे देरी से तड़के 3.18 बजे पहुंची। यही स्थिति उत्तर से आने वाली अन्य ट्रेनों की भी है। कड़ाके की ठंड के कारण पातालकोट एक्सप्रेस को दोनों ओर से रीशेड्यूल किया गया है। यही स्थिति सचखंड, श्रीधाम, शताब्दी एक्सप्रेस की भी है। कोहरे के कारण सचखंड एक्सप्रेस 14 घंटे की देरी से और पातालकोट 11 घंटे की देरी से भोपाल पहुंची।
एंटी फागिंग डिवाइस भी नहीं बढ़ा पा रहा ट्रेनों की रफ्तार :
उत्तर भारत से दक्षिण और पश्चिम की ओर जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें एंटी फागिंग डिवाइस की मदद से चलाई जा रही हैं। जीपीएस टेक्नाेलाजी पर काम करने वाली इस डिवाइस में रेलवे ट्रैक का मैप, सिग्नल, स्टेशन और क्रासिंग की सारी जानकारी जुड़ी रहती है। यह सिस्टम ट्रेन के परिचालन के समय लोको पायलट की सारी जानकारी देता रहता है। इस डिवाइस को लगाने का उद्देश्य घने कोहरे के बावजूद ट्रेनों को सही गति पर सुरक्षित चलाना होता है, लेकिन इस डिवाइस के लगने के बाद ट्रेन दुर्घटनाएं तो कम हुई हैं। लेकिन ट्रेनों को तेज गति से चलाने में अब भी मुश्किलें आ रही हैं।
इन प्रमुख गाड़ियों को रेलवे ने किया है रीशेड्यूल :
1. 11058 अमृतसर-सीएसएमटी एक्सप्रेस दाे घंटे 20 मिनट
2. 12191 श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस नौ घंटे 25 मिनट
3. 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन सुपरफास्ट चार घंटे 10 मिनट
4. 12715 सचखंड एक्सप्रेस चार घंटे 30 मिनट
5. 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस तीन घंटे 30 मिनट
6. 14116 प्रयागराज-डा. अम्बेडकर नगर दाे घंटे
7. 14623 पातालकोट एक्सप्रेस छह घंटे 40 मिनट
8. 14624 पातालकोट एक्सप्रेस तीन घंटे 50 मिनट
9. 20658 हजरत निजामुद्दीन-हुबली सुपरफास्ट दाे घंटे 45 मिनट
10. 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली तीन घंटे
11. 22691 बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट
आज देरी से भोपाल पहुंची हैं यह गाड़ियां :
1. 12002 शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट
2. 12156 भोपाल एक्सप्रेस पांच घंटे 10 मिनट
3. 12920 मालवा एक्सप्रेस चार घंटे
4. 12053 अमरकंटक एक्सप्रेस दाे घंटे सात मिनट
5. 11058 अमृतसर-सीएसएमटी एक्सप्रेस तीन घंटे
6. 12716 सचखंड एक्सप्रेस 14 घंटे
7. 14624 पातालकोट एक्सप्रेस 11 घंटे
8. 12808 समता एक्सप्रेस दो घंटे