मूक-बधिरों को बेरा टेस्ट के बाद मिलेगी सरकारी नौकरी
मूक-बधिरों को सरकारी नौकरी के लिए बेरा टेस्ट (ब्रेनस्टेम इवोक्ड रिस्पांस आडियोमेट्री टेस्ट) देना जरूरी होगा।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 20 Oct 2015 06:29:51 PM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Oct 2015 04:36:18 AM (IST)
भोपाल। मूक-बधिरों को सरकारी नौकरी के लिए बेरा टेस्ट (ब्रेनस्टेम इवोक्ड रिस्पांस आडियोमेट्री टेस्ट) देना जरूरी होगा। इसके बाद ही उन्हें नौकरी मिलेगी। इसमें मूक बधिरों की सुनने की क्षमता यानी हियरिंग पावर का परीक्षण होता है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी विभागों, कलेक्टर और जिला पंचायतों के सीईओ को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि मूक-बधिर संघ की मांग पर सरकारी नौकरी में नियुक्ति के पूर्व मेडिकल परीक्षण में बेरा टेस्ट कराना जरूरी किया जाता है।
रिटायर्ड कर्मियों को देना होगा गवाही भत्ता
सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने एक अन्य निर्देश में कहा है कि ऐसे सेवानिवृत्त शासकीय सेवक, जिनको किसी न्यायालय में साक्ष्य आदि के लिए बुलाया जाता है। उन्हें यात्रा भत्ते का भुगतान किया जाए। निर्देश में कहा गया है कि अक्सर देखने में आता है कि सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को न्यायालय में गवाही के लिए बुलाए जाने पर उन्हें टीए-डीए की सुविधा नहीं दी जा रही है। ऐसी स्थिति में उन्हें अपने खर्चे पर आना-जाना पड़ता है, विभाग ने इसे अनुचित और अव्यवहारिक माना है।