नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति भी हमारे शिक्षक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन लगाई जा रही है। अब अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज होगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षकों को शत प्रतिशत ई-अटेंडेंस हमारे शिक्षक एप के माध्यम से दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं।
निर्देश में कहा गया है कि यह व्यवस्था शुक्रवार से प्रदेश में अनिवार्य रूप से लागू होगी। जिन अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति हमारे शिक्षक एप के माध्यम से दर्ज नहीं होगी। उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया जा सकेगा। इस व्यवस्था को अनिवार्य रूप से लागू किए जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें, कि प्रदेश में करीब 60 हजार से अधिक अतिथि शिक्षक शिक्षण कार्य से जुड़े हुए हैं।
सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षक आवेदकों की रिक्त पद होने पर री-ज्वाइनिंग के संबंध में डीपीाआई ने निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार अतिथि शिक्षकों को अंतिम अवसर देते हुए गुरूवार तक री-ज्वाइनिंग करना था। इसके बाद शुक्रवार को रिक्त पदों की पुन: समीक्षा की जाएगी।
शिक्षा पोर्टल 3.0 पर स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी सही से अपडेट नहीं होने के कारण अतिथि शिक्षक च्वाइस फिलिंग नहीं कर पाए। साथ ही नए आवेदक स्कोर कार्ड जनरेट नहीं कर पाए। पोर्टल पर कई विसंगतियां होने के कारण अतिथि शिक्षक डीपीआई का चक्कर काट रहे हैं।