
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में तैनात संभागीय परिवहन अधिकारी(आरटीओ) संतोष पाल और परिवहन विभाग में ही कार्यरत उनकी क्लर्क पत्नी रेखा पाल की 3.38 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को अस्थायी तौर पर बंधक कर लिया है। संपत्ति में आवासीय भवन, आवासीय प्लॉट, कृषि भूमि और कमर्शियल दुकानें शामिल हैं, जिन्हें अपराध व भ्रष्टाचार की कमाई के रूप में अस्थायी रूप से अटैच किया गया है।
धन शोधन निवारण अधिनियम के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडल्यू) में दर्ज एक एफआइआर के आधार पर ईडी ने मामले में जांच प्रारंभ की थी, जिसमें उनकी ज्ञात आय के स्रोतों से ज़्यादा संपत्ति जमा करने का आरोप था। जांच के दौरान पता चला कि इन्होंने अपनी विधिवत आय से काफी ज्यादा चल और अचल संपत्तियां हासिल की थीं।
ईडी की जांच में पता चला कि 73.26 लाख रुपये की सत्यापित विधिवत आय के साथ संतोष पाल और रेखा पाल ने लगभग 4.80 करोड़ रुपये की संपत्ति जमा की थी। उनके बैंक खातों में लोन ईएमआइ पेमेंट से ठीक पहले स्ट्रक्चर्ड और बार-बार कैश जमा करने का पता चला, जिससे यह पता चलता है कि बिना हिसाब वाले कैश को बैंकिंग सिस्टम में डाला और इंटीग्रेट किया गया था।
यह भी पढ़ें- मृत और गांव से जा चुके लोगों के नाम किया भ्रष्टाचार, सरपंच समेत 4 दोषियों को 10-10 साल की सजा