भोपाल के एमपी नगर में माइक से ट्रैफिक जाम रोकने की कवायद, मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते डायवर्ट किए हैं रूट
आइटीएमएस से भी दो चौराहों पर परिवर्तित मार्ग का इस्तेमाल करने की हो रही उद्घोषणा।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 06 Jan 2022 09:16:27 AM (IST)
Updated Date: Thu, 06 Jan 2022 09:16:27 AM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में मेट्रो ट्रेन परियोजना के तहत गर्डर लांचिंग के लिए बोर्ड आफिस चौराहे से ज्योति टाकीज चौराहा तक का मार्ग 12 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इसके चलते एमपी नगर के लगभग एक वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में रोजाना सुबह व शाम के समय जाम की स्थिति बनने लगती है। पुलिस के तमाम इंतजामों के बाद भी व्यस्त समय में मुख्य चौराहों से वाहन रेंगते हुए गुजर रहे हैं। जाम को रोकने के लिए सभी चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस लाउड व्हीलर (माइक) के माध्यम से वाहन चालकों से परेशानी से बचने के लिए परिवर्तित मार्ग का इस्तेमाल करने की लगातार अपील कर रही है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के आइटीएमएस से वल्लभ भवन रोटरी, गोविंदपुरा टर्निंग के चौराहों पर उद्घोषणा की जा रही है।
बोर्ड आफिस से ज्योति टाकीज तक का मार्ग बंद होने से एमपी नगर के आसपास लगभग एक वर्ग किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले सभी मार्गों, चौराहों पर व्यस्त समय में ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है। इससे शाम के समय प्रगति पेट्राल पंप चौराहा, ज्योति टाकीज चौराहा, गोविंदपुरा टर्निंग, डीबी सिटी तिराहा आदि पर जाम की स्थिति बनने लगती है। एसीपी ट्रैफिक सुशील तिवारी ने बताया कि एमपी नगर के अंदरुनी मार्गों को नो पार्किंग जोन बना दिया गया है। परिवर्तित मार्ग पर मार्ग संकेतक लगा दिए गए हैं। सौ अधिकारी-कर्मचारी ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए इस क्षेत्र में तैनात किए गए हैं। मानसरोवर तिराहा, प्रगति पेट्रोल पंप चौराहा, डीबी सिटी तिराहा आदि पर मौजूद पुलिसकर्मी माइक से लोगों से परिवर्तित मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं। इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति में काफी सुधार आया है।