नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। कोलार थाने में नाबालिग से दुष्कर्म और फिर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। पीड़िता की मुलाकात उससे एक पार्टी में हुई थी, जिसके बाद आरोपित दोस्ती के बहाने घर में घुसा और अकेला पाकर दुष्कर्म किया। बाद में वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा और संबंध बनाने के लिए उसे मजबूर करता रहा। नाबालिग इससे जब प्रताड़ित हो गई तो उसने अपने स्वजनों को यह बात बताई, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
एसआई संगीता काजले के अनुसार 14 वर्षीय पीड़िता अवधपुरी थाना क्षेत्र में रहकर स्कूल में पढ़ाई करती है। बीते 31 दिसंबर को वह कोलार क्षेत्र में रहने वाली अपनी बुआ के घर आई थी। रात में उसकी फुफेरी बहन उसे शाहपुरा की एक पार्टी में लेकर पहुंची थी। वहां उसकी मुलाकात मिनाल रेसीडेंसी निवासी मणिमान नामक युवक से हुई थी।
Bhopal में हैवानियत... एक दोस्त ने छात्रा से किया दुष्कर्म, दूसरा कर रहा था ब्लैकमेल
बाद में गर्मियों की छुट्टी में पीड़िता जब दोबारा अपनी बुआ के घर गई और मणिमान को इसकी खबर लगी तो वह कोलार में उसकी बुआ के घर पहुंच गया। तब पीड़िता की बुआ और उनकी बेटी बाहर किसी काम से गए थे। इस दौरान मणिमान ने जबरन उससे संबंध बनाए।
फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे अलग-अलग ठिकानों पर बुलाता रहा। आखिरी बार जून महीने में उसने पीड़िता से संबंध बनाए थे। इससे प्रताड़ित पीड़िता पिछले कई दिनों से गुमसुम रहने लगी तो स्वजनों ने कारण पूछा, जिसके बाद पीड़िता ने उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।