भोपाल नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के कुटुंब न्यायालय में एक दंपती के बीच तलाक का अनोखा मामला सामने आया है। मामले में उम्रदराज दंपती के बीच बेटी की शादी को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने तलाक का मन बना लिया। हालांकि, जब काउंसिलिंग हुई तो मामला खुला कि बेटी के लिए दोनों ने एक ही लड़के को पसंद किया था, लेकिन अपनी जिद में पत्नी ने ना लड़के की तस्वीर देखी ना कोई जानकारी हासिल की। बस रूठ कर अपनी बहन के घर हिमाचल प्रदेश चली गई। इसके कारण गलतफहमी बढ़ती गई और मामला कोर्ट में पहुंच गया। अब काउंसिलिंग बाद दंपती के बीच गलतफहमी दूर हुई और पत्नी ने तलाक का इरादा बदल दिया है। कुटुंब न्यायालय में बैरागढ़ निवासी एक महिला ने तलाक का आवेदन दिया था। काउंसिलिंग के दौरान महिला से कारण पूछने पर बताया कि वह अपनी बेटी की शादी अपनी पसंद के लड़के से कराना चाहती थी, लेकिन पति ने तो उससे पूछा तक नहीं और बेटी की शादी तय करके उसे बस सूचना दे दी। उसे बहुत गुस्सा आ गया और उसने ना लड़के की तस्वीर देखी और ना कोई जानकारी पूछी। पत्नी ने कहा कि पति ने इस साल जून में बेटी की शादी भी सीमित लोगों के बीच कर दी। अब वह किसी से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती, बल्कि हिमाचल में आश्रम में जन सेवा करेगी।
सभी मोबाइल नंबर कर दिए ब्लॉक
पति ने कहा कि यदि पत्नी को पता चलता कि यह लड़का बेटी को पसंद है तो वह कभी शादी के हां नहीं कहती। यही वजह है कि उन्होंने सीधे शादी तय कर दी। पति ने बताया कि पत्नी इसके बाद एक घंटे भी घर में नहीं रूकी और पहले अपनी कजिन के यहां इंदौर चली गई और वहां से बहन के यहां चली गई। पत्नी ने सारे मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिए और मायका पक्ष ने भी उनके फोन रिसीव नहीं किए। मजबूरन उन्होंने जून में बेटी की शादी कर दी।
दामाद की तस्वीर देखकर हैरान रह गई महिला
मामले में काउंसलर ने बताया कि उन्होंने रिश्ता जोड़ने की पहल करते हुए पत्नी को समझाया कि न बेटी से बात कर रही हो न पति से तो कम से कम दामाद की फोटो तो देखो कि वह कैसा है। जब दामाद की फोटो लेकर महिला को दिखाया तो वह चौंक गई। दरअसल, इस लड़के को महिला ने भी मैट्रीमोनियल साइट के जरिए बेटी के लिए पसंद किया था और सामने से रिश्ता आने पर चुपचाप उसके बारे में जानकारी भी जुटा रही थी। उस वक्त यह खुलासा भी हुआ कि बेटी के कहने पर लड़के ने मैट्रीमोनियल साइट के जरिए रिश्ते के लिए लड़की के यहां एप्रोच किया था, ताकि आसानी से उनकी शादी हो जाए। मामले में जब मां की तरफ से लंबे समय कोई रिस्पांस नहीं आया तो बेटी ने पिता को अपनी पसंद के बारे में बताया। काउंसलर ने कहा कि एक-दूसरे को फोटो न दिखाने और लड़के के बारे में जानकारी न देने के कारण यह गफलत पैदा हुई। हांलाकि, अब मामले में सुलह हो चुकी है।