नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। ट्रेनों के स्लीपर कोच में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रही है। जनरल कोचो में हालात काफी खराब है। यहां पर भी यात्रियों को जगह नहीं है। ऐसे हालात रविवार को भोपाल स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में देखने को मिले।
दरअसल दीपावली पर घर गए लोग रविवार को भाई दूज पूजन के बाद लौटना शुरू हों गए हैं तो वहीं बड़ी संख्या में लोग छठ पर्व के लिए भी घर जा रहे है। इसके चलते ट्रेनों में दबाव दो गुना हो गया है। स्टेशन पर बढती भीड को देखकर यह अंदाजा साफ पता लग रहा है।
रेलवे की ओर से इस साल दीपावली और छठ त्योहार पर देशभर में करीब छह हजार से अधिक ट्रेनें चलाई। इनमें 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनें पमरे जोन के विभिन्न स्टेशनों पर हाल्ट लेकर चल रही है। लेकिन इन ट्रेनों जहां 15 से 30 फीसदी तक अधिक किराया देना पड़ रहा है।
तो वहीं इन ट्रेनों की टाइमिंग यात्रियों को रास नहीं आ रही है। यात्रियों ने बताया कि इस साल रेलवे की ओर से ट्रेनों में अतिरिक्त कोच नहीं लगाए। इस वजह से यात्रियों को अधिक परेशानी हो रही है। रेलवे की ओर से जो स्पेशल ट्रेन चलाई है, उनकी टाइमिंग सही नहीं होने के साथ-साथ बीच रास्तें में कई जगहों पर 15 से 30 मिनट के लिए खड़ी की जा रही है। इस वजह से खासी परेशानी झेलनी पड़ी।
ट्रेनों की स्थिति पांच नवंबर तक
ट्रेन - 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस - रिग्रेट
ट्रेन - 09145 मुंबई सेंट्रल बरौनी स्पेशल - रिग्रेट
ट्रेन - 12715 सचखंड एक्सप्रेस - रिग्रेट
ट्रेन - 12919 मालवा एक्सप्रेस - रिग्रेट
ट्रेन - 12618 मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस - रिग्रेट
ट्रेन - 09043 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल - 195 वेटिंग
ट्रेन - 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस - 90 वेटिंग
ट्रेन - 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 85 वेटिंग
ट्रेन - 12155 भोपाल एक्सप्रेस - 72 वेटिंग
ट्रेन - 11072 कामायनी एक्सप्रेस - 60 वेटिंग
ट्रेन - 12625 केरला सुपरफास्ट एक्सप्रेस - 50 वेटिंग
ट्रेन - 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस - 50 वेटिंग
ट्रेन - 12138 पंजाब मेल - 45 वेटिंग
ट्रेन - 15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस - 40 वेटिंग