बीयू मेट्रो रेल के लिए देगा चार एकड़ जमीन
- कार्यपरिषद की बैठक में सदस्यों ने दी जमीन देने के लिए सहमति भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में शनिवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में मेट्रो रेल के लिए चार एकड़ जमीन मेट्रो रेल कार्पोरेशन को देने पर सहमति बन गई है। जमीन देने की शर्त यह रखी गई है कि वहां बने भवन और मुख्य द्वारा का निर्माण भी मेट्रो रेल को कराना होगा। या फिर उसका लागत
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 01 Dec 2019 04:07:52 AM (IST)
Updated Date: Sun, 01 Dec 2019 04:07:52 AM (IST)

- कार्यपरिषद की बैठक में सदस्यों ने दी सहमति
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में शनिवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में मेट्रो रेल के लिए चार एकड़ जमीन मेट्रो रेल कार्पोरेशन को देने पर सहमति बन गई है। जमीन देने की शर्त यह रखी गई है कि वहां बने भवन और मुख्य द्वार का निर्माण भी मेट्रो रेल को कराना होगा या फिर उसकी कीमत देनी होगी। इसके अलावा केंद्र सरकार के रूसा अभियान के तहत मिले बीस करोड़ रुपए से निर्माण एवं खरीदी कराने के प्रस्ताव पर भी सहमति बन गई है। इस राशि से बहुउपयोगी हॉल बनाया जाएगा। इसकी क्षमता करीब दो हजार व्यक्तियों के बैठने की रहेगी। इसमें परीक्षा से लेकर बड़े कार्यक्रम तक आयोजित हो सकेंगे। इसी तरह बीयू में छह करोड़ रुपए की लागत से छह रिसर्च चेयर की स्थापना की जाएगी। हर चेयर की स्थापना के लिए एक करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इनमें मौलाना अब्दुल आजाद, राजीव गांधी, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और डॉ. भीमराव आंबेडकर शामिल हैं। इस पर भी सदस्यों ने सहमति दे दी है। अब इस मामले में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को प्रस्ताव भेजकर राशि की मांग की जाएगी। राशि मिलने पर यह चेयर की स्थापना की जाएगी। बीयू के डिप्टी रजिस्ट्रार यशवंत पटेल का कहना है कि बैठक में रखे गए अधिकांश मामलों में सदस्यों ने सहमति दे दी है।