भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि, Coronavirus Bhopal News:। हबीबगंज रेलवे कॉलोनी के स्वास्थ्य केंद्र में फीवर क्लीनिक शुरू कर दिया है। इस फीवर क्लीनिक में रेलकर्मी कोरोना जांच करवा रहे हैं। इस केंद्र पर क्लीनिक शुरू होने से निशातपुरा स्थित रेलवे अस्पताल में दबाव कम होगा और रेलकर्मी और उनके परिवार के सदस्यों की जांच जल्दी हो सकेंगी।
गौरतलब है कि डीआरएम उदय बोरवणकर ने उक्त स्वास्थ्य केंद्र में फीवर क्लिनिक शुरू करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद 19 अप्रैल से इसकी शुरुआत कर दी गई है।
चरक की मदद से ले रहे सैंपल
रेलवे की तरफ से बताया गया है कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए चिकित्सक कक्ष 'चरक' को स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थापित किया गया है। इस कक्ष के अंदर रहकर एक डॉक्टर बाहर खड़े कोरोना संदिग्धों के परीक्षण के लिए सैंपल ले रहा है। यह चिकित्सक कक्ष 'चरक' संक्रमण-रोधी बनाया गया है और सैंपल लेते समय डॉक्टर द्वारा सम्पूर्ण पीपीई किट पहने होने से उसे संक्रमण की आशंका नहीं रहेगी। इसके माध्यम से बुखार से पीड़ित कर्मचारियों के आने पर उनका परीक्षण बड़ी ही सावधानी पूर्वक किया जा रहा है।
निशातपुरा रेलवे अस्पताल पर दबाव कम
हबीबगंज एवं आस-पास रहने वाले रेलकर्मियों के लिए यह एक बड़ी सुविधा है। सैम्पल देने व बुख़ार के इलाज हेतु अब उन्हें दूर तक नहीं जाना पड़ रहा है। साथ ही निशातपुरा रेलवे अस्पताल पर भी दबाव कम हो गया है।
रेलवे की तरफ से कहा गया है कि बुखार से पीड़ित रेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य हबीबगंज स्थित स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं। बता दें कि अभी तक ज्यादातर रेलकर्मी कोरोना की जांच कराने के लिए निशातपुरा स्थित रेलवे अस्पताल पहुंचते थे जो कि हबीबगंज से दूरी पर है और अस्पताल में अन्य क्षेत्रों में रहने वाले रेलकर्मी भी जांच कराने के लिए आते हैं, जिसकी वजह से कई बार भीड़ की स्थिति बनती थी। जांच कराने में समय लगता था। अब यह स्थिति नहीं बनेगी।