- जिला कलेक्टर से मिलेंगे व्यापारी, पहले तरह मंगलवार एवं शनिवार को दुकानें बंद कराई जाएं
संत हिरदाराम नगर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बैरागढ़ बाजार रविवार को दिन बंद होने से कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है। व्यापारियों ने पहले रविवार को बाजार खोलने की मांग को लेकर कलेक्टर से मुलाकात करने का निर्णय लिया है।
थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी का कहना है कि थोक बाजार में आसपास की मंडियों से ग्राहक खरीदी करने पहुंचते हैं। यह मंडियां रविवार को बंद रहती हैं। फुटकर व्यवसाई रविवार को ही खरीदी पर निकलते हैं। बाजार बंद होने से वे यहां नहीं आ पा रहे हैं इससे कारोबार पर बुरा असर पड़ने लगा है। संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र लालवानी ने कहा है कि हम सप्ताह में दो दिन बाजार बंद करने को तैयार हैं। प्रशासन को पहले की तरह मंगलवार एवं शनिवार को बाजार बंद रखने के आदेश जारी करने चाहिए।
फुटकर बाजार में भी निराशा का माहौल
रविवार को बाजार बंद होने से बैरागढ़ के छोटे एवं मध्यम फुटकर व्यापारी भी परेशान हैं। फुटकर व्यवसाई भारत भाई का कहना है कि नौकरीपेशा एवं कर्मचारी तबका रविवार को बाजार आता है। दुकानें बंद होने से वे घर से नहीं निकल रहे हैं इस कारण बाजार में कारोबार की रफ्तार थम गई है। फुटकर व्यापारियों ने कहा है कि जिस तरह बड़े शापिंग मॉल सप्ताह के सभी सात दिन खुले रखे जाते हैं उसी तरह फुटकर व्यापारियों को सुविधा दी जाएग। कम से कम रविवार को बाजार खोलने की अनुमति दी जाए।