Fire in Satpura Bhavan: सतपुड़ा सहित सभी प्रमुख भवनों के संधारण का काम देखेगा लोक निर्माण विभाग
Fire in Satpura Bhavan: सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना के बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 26 Jun 2023 07:54:50 PM (IST)
Updated Date: Mon, 26 Jun 2023 07:54:50 PM (IST)
फाइल चित्रFire in Satpura Bhavan: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना के बाद सरकार ने अब यह निर्धारित किया है कि सभी प्रमुख सरकारी भवनों के संधारण का काम लोक निर्माण विभाग ही करेगा। यदि किसी विभाग को बिजली या निर्माण से संबंधित कोई कार्य कराना है तो उसके लिए एजेंसी लोक निर्माण विभाग की परियोजना क्रियान्वयन इकाई ही होगी। यह निर्णय मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है।
सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना की जांच में बड़ा कारण विभागों द्वारा मनमर्जी से काम कराना पाया गया है। विभागों ने अपने स्तर से एजेंसी निर्धारित की और सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज कर निर्माण कार्य कराए।
जांच समिति की प्रारंभिक रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई है कि आग जैसी घटना को रोकने की कोई तैयारी नहीं थी। बिजली के उपयोग को लेकर भी निर्धारित मापदंड का उपयोग नहीं किया गया।
समिति की रिपोर्ट पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने लोक निर्माण, नगरीय विकास एवं आवास, गृह और सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
इसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रमुख सरकारी भवनों के संधारण का काम लोक निर्माण विभाग ही देखेगा। किसी भी विभाग को कोई काम कराना है तो उसके लिए प्रस्ताव बनाकर देना होगा और विभाग अपनी देखरेख में काम कराएगा।
इसके लिए वित्त विभाग के उस आदेश को भी संशोधित किया जाएगा, जिसमें विभागों को अपने स्तर से काम कराने की छूट दी गई थी।