ड्रोन की मदद से किया आग पर नियंत्रण
सतपुड़ा भवन की आग पर काबू पाने के लिए जहां फायर दमकलें जुटी हुई थी, वहीं जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने पूरी तरह से माेर्चा संभाल रखा था। वह पूरी रात मौके पर ही रहे और उनके साथ ही एडीजी फायर आशुतोष राय, एडीएम हरेंद्र नारायण, अपर आयुक्त नगर निगम शाश्वत मीणा मौजूद रहे। इस दौरान भवन की छह मंजिलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए एडीएम द्वारा ड्रोन की मदद से बिल्डिंग के अंदर लगी आग को देखा गया और फिर फायर दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
यह रहा घटनाक्रम
शाम 4 बजे सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल में स्थित अनुसूचित जनजाति के कार्यालय में आग लगी
-4.10 बजे पुलिस फायर कंट्रोल रुम को सूचना दी
4.29 बजे नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम से मदद मांगी गई
-4.45 बजे तक निगम की 30 से अधिक दमकलों और 150 से अधिक कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया
-चौथी मंजिल में स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में पहुंची आग।
- भेल, एयरपोर्ट, सीआइएसएफ, आइओसीएल, बीपीसीएल और मंडीदीप से दमकल और बल बुलाया गया।
-शाम 5.30 बजे तक यह आग पांचवीं और छठवीं मंजिल को भी चपेट में ले लिया।
-शाम 5.45 बजे कलेक्टर आशीष सिंह समेत अन्य बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला।
-शाम 6.30 बजे तक रायसेन, सीहोर, विदिशा, मंडीदीप और औबेदुल्लागंज से भी एक दर्जन से अधिक दमकलें पहुंच गईं।
- शाम 7 बजे भारतीय सेना, भारतीय विमानपतन प्राधिकरण को बुलाया गया।
- रात 8 बजे से सेना ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए ।
- रात 9 बजे तक आग ने ओर बिकराल रूप ले लिया।
- रात 10 बजे तक भी किसी तरह से कोई आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
- रात 11 बजे आग ने पूरे सतपुड़ा भवन को अपनी चपेट ले लिया।
- रात 12 बजे चारों तरफ से सेना, नगर निगम, एयरपोर्ट अथारिटी आदि-आदि की दमकलों द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी था।
- रात 2 बजे सेना द्वारा आग पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया गया और वह मौके से वापस चली गई।
- रात 3 बजे रूक-रूक कर भवन की मंजिलों में से धुएं के साथ बड़ी लपटें निकलना शुरू हुईं।फिर से नगर निगम फायर दमकलों ने मोर्चा संभाला।
- रात 4 बजे तक पांचवें-छठवें माले और टावर पर आग फिर से बढ़ने लगी।
- रात साढ़े चार बजे नगर निगम ने हाइड्रोलिक मशीन का उपयोग करते हुए पांचवी, छठवी और टावर की आग बुझाना शुरू किया।
- सुबह 5 बजे फायर दमकलों ने आग पर नियंत्रण कर लिया था, भारतीय विमानपतन की फायर ब्रिगेड फिर से आई और आग बुझाने का काम शुरू किया।
- सुबह 6 बजे तीसरी, चौथी मंजिल में आग बुझते ही फायरकर्मी अंदर पहुंचे और कांच तोड़कर बची हुई आग को बुझाने का काम शुरू किया।
- सुबह 7 बजे तक लगभग- लगभग आग पूरी तरह से बुझ चुकी थी, हालांकि कुछ जगहों से धुआं उठ रहा था।
- सुबह 8 बजे टीमों ने आग पर काबू पा लिया और पूरी तरह से आग बुझा दी गई।
- सुबह 09 बजे सतपुड़ा भवन की छठवीं मंजिल पर फिर धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद दमकलकर्मियों को वहां रवाना किया गया।
इनका कहना है
सतपुड़ा भवन में लगी आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। आर्मी, सीआइएसएफ, भेल, एयरपोर्ट अथारीटी की टीम ने काफी मशक्कत कर आग को बुझाया है। इसमें समय भले लगा हो, लेकिन किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग तीसरी मंजिल से लगी थी, जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा था उससे पहले ही ऊपर की मंजिलों में भी आग तेजी से फैल गई थी।
- आशीष सिंह, कलेक्टर, भोपाल