नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। शहर में राशन दुकानों पर हितग्राहियों को तीन महीने का खाद्यान्न इक्ट्ठा दिया जा रहा है। ऐसे में दुकानदार वितरण में गड़बड़ी न करें, जिसको लेकर खाद्य विभाग द्वारा निगरानी की जा रही है। इसी के तहत खाद्य विभाग की टीम ने ओल्ड सुभाष नगर स्थित राशन दुकान का औचक निरीक्षण किया। जहां पर दुकानदार द्वारा हितग्राहियों को खाद्यान्न नहीं होने का कह कर वापस लौटाया जा रहा था।
जब टीम ने दुकान का भंडार देखा तो पर्याप्त गेहूं और चावल का तय मात्रा से अधिक भंडार होना पाया गया। जिससे खाद्यान्न जब्त कर प्रकरण बनाया गया है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक चंद्रभान सिंह जादौन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पात्र हितग्राहियों को तीन महीने का खाद्यान्न इकट्ठा दिया जा रहा है। इसके लिए हितग्राहियों द्वारा ई-केवाईसी करवाना जरूरी है।
सभी राशन दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न पहुंचा दिया गया है, जिसे दुकानदारों द्वारा तय समय में वितरीत करना है। ऐसे में कुछ दुकानों पर वितरण में गड़बड़ी करने की सूचना मिल रही थी। जिससे टीम सहित गुरुवार को ओल्ड सुभाष नगर वार्ड 44 स्थित राजेंद्र प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार की शासकीय उचित मूल्य दुकान पर औचक निरीक्षण किया गया। जहां हितग्राही खाद्यान्न लेने के लिए खड़े हुए थे, लेकिन मिल नहीं रहा था।
जब दुकानदार से पूछताछ की तो उसने बताया कि दुकान में गेहूं उपलब्ध नहीं होने के कारण वितरण नहीं किया जा रहा है। इस पर टीम ने जांच की तो मशीन में पांच हजार 632 क्विंटल गेहूं दिख रहा था और दुकान में जाकर देखा तो 112 कट्टी बोरी में करीब 56 क्विंटल गेहूं रखा हुआ था। इसके अलावा तय मात्रा से 17.5 क्विंटल चावल का भंडारण अधिक पाया गया। इस पर अधिक चावल को जब्त कर दुकान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसे जल्द ही कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
शहर की सभी राशन दुकानों पर पात्र परिवारों को तीन महीने यानि जून, जुलाई और अगस्त का राशन वितरित किया जा रहा है। आदेश में कहा गया है कि जून से अगस्त तक का एकमुश्त आवंटन जारी किया गया है जिसे 31 मई, 2025 तक प्रदाय केंद्रों पर उठाव कराकर उचित मूल्य दुकानों पर भंडारण सुनिश्चित कराया जाए, पीओएस मशीन में माह जून से अगस्त, 2025 तक की राशन सामग्री माहवार वितरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इसे भी पढ़ें... MP News: जंगलों में घूमकर काले हिरण का शिकार, 700 से ज्यादा हत्या कर खिंचवाई तस्वीर, पढ़ें दो दुर्दांत की कहानी