भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। औबेदुल्लागंज वन मंडल में लगातार हो रहीं घटनाएं वन विभाग के मैदानी अमले पर सवालिया निशान खड़े कर रही हैं। इसका ताजा उदाहरण है मंडल की चर्चित चिकलोद रेंज में सागौन के कई पेड़ काट दिए गए और वन विभाग के अधिकारी और मैदानी अमला सोता रहा।
एक सप्ताह पहले चिकलोद रेंज के छींदपुरा के जंगल में वन माफिया ने बड़े पैमाने पर सागौन के पेड़ काट दिए, लेकिन वन विभाग के अमले को इसकी भनक तक नहीं लगी। विभाग का मैदानी अमला भी पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। हैरत की बात यह भी है कि विभाग का मुखबिर तंत्र भी फेल हो रहा है।
इस बारे में जब चिकलोद रेंज के प्रशिक्षु डीएफओ मयंक गुर्जर से बात की गई तो उन्होंने कि जंगल में कटाई की सूचना मिली है। इसकी जांच के लिए वनपाल को घटनास्थल पर भेजा गया है। कितने और किस प्रजाति के पेड़ काटे गए हैं, वन अमले ने अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी है।
बता दें कि चिकलोद रेंज हमेशा अपने विवादास्पद कारनामों के चलते सुर्खियों में बना रहता है। सात जनवरी को यहां एक सप्ताह पुराना तेंदुआ का शव मिला था, जबकि तेंदुआ भी बाघ की तरह संरक्षित प्रजाति में शामिल है। इन घटनाओं के बाद भी रेंज के मैदानी अमले का उदासीन रवैया कई सवाल खड़े कर रहा है।
मंडीदीप में यूथ हॉस्टल 17 जनवरी को लगाएगा रक्तदान शिविर
औद्योगिक नगरी मंडीदीप में कार्यरत यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की नगर इकाई की ओर से 17 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्था के सचिव राजेश ठाकुर ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में एकत्रित रक्त शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि जरूरतमंद लोगों को आसानी से रक्त मिल सके।