बेटी को रूस में एमबीए करवाने के नाम पर पुजारी से 20 लाख की धोखाधड़ी
भोपाल में ठग गिरोह कोई भी मौका हाथ से नहीं छोड़ना चाहते है, जहां भी मौका मिला वहां हाथ साफ कर देते है। अब एजुकेशन में भी ठगी के मामले आने लगे है। बेटी की एमबीबीएस करने की चाहत के लिए पिता ने अपनी जिंदगी भर की पूंजी लगा दी।
Publish Date: Thu, 28 Nov 2024 02:59:09 PM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Nov 2024 02:59:09 PM (IST)
ठगी की प्रतीकात्मक तस्वीर।HighLights
- यूनिवर्सिटी में एमबीए करवाने ऐंठे थे 30 लाख।
- सिर्फ दस लाख किए जमा, बाकी राशि हड़पी।
- पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की है।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। बागसेवनिया इलाके में रहने वाले एक पुजारी से एजुकेशन काउंसलरों ने 20 लाख की धोखाधड़ी की है। उन्होंने पुजारी की बेटी को रूस की एक यूनिवर्सिटी से एमबीए करवाने के नाम पर 30 लाख रुपये ऐंठ लिए, लेकिन वहां सिर्फ 10 लाख ही जमा किए बाकि 20 लाख की राशि हड़प ली। पुजारी ने रुपयों की मांग की तो काउंसलरों ने धमकाना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्होंने बागसेवनिया पुलिस थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की है।
![naidunia_image]()
पुलिस के अनुसार राजबहादुर द्विवेदी रेलवे कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी बेटी एमबीबीएस करना चाहती थी, लेकिन उसका नीट में चयन नहीं हो सका था। जिसके बाद 2022 में राजबहादुर के परिचित एजुकेशन काउंसलर मो. नदीम खान और इरफान खान ने रूस की मारी यूनिवर्सिटी से उनकी बेटी को एमबीए करने की सलाह दी। उन्होंने एमबीए की पूरी पढ़ाई का खर्च 30 लाख रुपये बताया।
राजबहादुर ने अलग-अलग किश्तों में उन्हें 30 लाख रुपये दिए, लेकिन नदीम और इरफान ने यूनिवर्सिटी में केवल 10 लाख रुपये ही जमा किए और बाकी 20 लाख हड़प लिए। यूनिवर्सिटी ने जब पुजारी और उनकी बेटी को फीस जमा करने का नोटिस दिया तब उन्हें धोखाधड़ी की जानकारी हुई। राजबहादुर ने एजुकेशन काउंसलरों से संपर्क कर फीस जमा करने की बात कही तो नदीम और इरफान ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।