नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। एक शातिर जालसाज ने व्यापारी के बैंक खाते में सेंध लगा दी। उसने व्यापारी के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से चेकबुक हासिल कर ली। उसके बाद आरटीजीएस के माध्यम से ज्वैलर्स के खातों में 3.81 लाख रुपये भेजकर सोने के सिक्के खरीद लिए। वारदात के लिए जालसाज ने व्यापारी की वह सिम ब्लाक करवा दी थी, जिसके नंबर उसके बैंक खाते से संबद्ध था। शिकायत के आधार पर गौतम नगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
गौतम नगर थाने के एएसआइ सुनील बिदुआ ने बताया कि 73, चौकसे नगर निवासी कुलदीप परवानी की गौरव इंटप्राइजेज के नाम से फर्म है। उनका जेपी नगर स्थित यूनियन बैंक में खाता है। कुलदीप ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि मार्च माह में किसी ने उसके खाते से आरटीजीएस के माध्यम से 3,81,813 रुपये निकाल लिए हैं। बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि किसी ने मेरे नाम से चेकबुक जारी करवाने के बाद रुपये निकाले।
हालांकि बैंक प्रबंधन ने उस समय फोन करने चेकबुक जारी करने की सूचना देने का प्रयास किया था, लेकिन उस समय सिम ब्लाक हो जाने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका। मामले की जांच में पता चला कि कुलदीप के खाते से आरटीजीएस के माध्यम से राशि ज्वैलर्स के खातों में ट्रांसफर की गई। वहां से किसी ने सोने के सिक्के खरीदे हैं।
शिकायत की जांच के बाद शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एएसआइ सुनील ने बताया कि हाल ही कोहेफिजा पुलिस ने इसी तर्ज पर ठगी करने के आरोप में दाता कालोनी निवासी अंशुल आयलानी को गिरफ्तार किया है। अंशुल से इस मामले में पूछताछ की जाएगी। बता दें कि अंशुल के घर और दुकान की तलाशी के दौरान पुलिस ने कई बैंकों के चेकबुक बरामद की है। धोखाधड़ी केस में आरोपित उसकी बहन की भी तलाश की जा रही है।