
नवदुनिया प्रतिनिधि भोपाल। पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एक पुलिस के सब इंस्पेक्टर के बैंक खाते से साइबर जालसाजों ने तीन लाख रुपये से ज्यादा की रकम निकाल ली। वारदात उस वक्त हुई जब एसआइ लाल परेड मैदान पर आयोजित वन मेला में दवाइयां खरीदने पहुंचे थे। यहां फोन-पे काम नहीं करने पर एक युवक ने उनका मोबाइल लेकर कुछ छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद खाते से रुपये कट गए। जहांगीराबाद पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जेल रोड जहांगीराबाद निवासी जुल्फिकार अली खान (61) पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर हैं और मुख्यालय में पदस्थ हैं। बीती 23 दिसंबर को वह लाल परेड मैदान पर आयोजित राष्ट्रीय वन मेले में दवाइयां खरीदने पहुंचे थे। उन्होंने एक दुकान से 15 सौ रुपये की दवाइयां खरीदी लेकिन जब यूपीआई से भुगतान करना चाहा तो वह नहीं चला। उसके बाद दुकान के कर्मचारी ने उनका मोबाइल लेकर भुगतान प्राप्त कर लिया और मोबाइल अपने साथी के हाथ में दे दिया। साथी ने मोबाइल लेकर उसमें कुछ छेड़छाड़ की तो जुल्फिकान ने उसे टोका। इस पर साथी ने बताया कि वह खाता चैक कर रहा है।
जुल्फिकार ने अपना मोबाइल वापस मांगा तो उसने लौटा दिया। उसके बाद पहले वाले कर्मचारी ने बताया कि इसमें कुछ दवाइयां कम हैं, जो वह दूसरी दुकान से लाकर देता है। उसके बाद उसने दवाइयों की कीमत दस हजार रुपये बताई तो जुल्फिकार ने दवाइयां लेने से मना कर दिया।
उसके कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर पैसे कटने के मैसेज आने लगे और थोड़ी ही देर में 3 लाख, 2 हजार 422 रुपये निकाल गएए। अलग-अलग नंबरों से आए कॉल जुल्फिकार जब मामले की शिकायत करने थाने जा रहे थे, तभी रास्ते में अलग-अलग नंबरों से उनके मोबाइल पर फोन आने लगे।
उन्होंने एक कॉल रिसीव किया तो वह आदिवासी भाषा में बात करने लगा, जिसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। बाद में उन्होंने इसकी शिकायत साइबर में की, जहां से डायरी आने के बाद जहांगीराबाद पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। इस मामले में एक संदेही से पूछताछ कर मामले का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है।