भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। होली के इस त्योहारी सीजन में ट्रेन में सफर करने की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। भोपाल-प्रतापगढ़ स्पेशल और हबीबगंज-संतारागाछी हमसफर में बर्थ बढ़ेंगीं। रेलवे ने दोनों ट्रेनों में बर्थ बढ़ाने के लिए स्लीपर के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। भोपाल-प्रतापगढ़ स्पेशल (02183) में रविवार यानी आज शाम से एक अतिरिक्त कोच लग जाएगा। इस कोच के लगने से ट्रेन में 72 बर्थ बढ़ जाएंगी। भोपाल से प्रतापगढ़ जाने वाली यह ट्रेन रविवार शाम 7.15 बजे चलेगी। इस ट्रेन में 16 अप्रैल तक अतिरिक्त कोच लगा रहेगा। इसी तरह प्रतापगढ़-भोपाल स्पेशल (02184) में 29 मार्च से 17 अप्रैल तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। वहीं हबीबगंज-संतारागाछी स्पेशल एक्सप्रेस (02157) में 31 मार्च से 14 अप्रैल तक और संतारागाछी-हबीबगंज स्पेशल (02158) में 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक स्लीपर श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
ट्रेनों में कोरोना से बचने इस तरह रहें सतर्क
इस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में ट्रेन में यात्रा करते समय भी सजगता बरतनी जरूरी है।
- ट्रेन में यात्रा करते समय मास्क लगाकर रखें, बिना मास्क वालों से दूर रहें।
- ट्रेनों में चादर, कंबल, तकिया आगे भी नहीं मिलेंगे। खुद लेकर करें सफर।
- अपनी बर्थ पर बैठने से पहले उसे सैनिटाइज कर लें।
- हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें।
- सैनिटाइजर का उपयोग करें।
- जब तक जरूरी न हो, तब तक बच्चे और बुजुर्ग सफर करने से बचें।
- सफर के दौरान भोजन साथ में लेकर चलें। बाहर का भोजन न खाएं तो ठीक रहेगा।
- ट्रेन में या स्टेशन के अंदर नकद लेन-देन करने से बचें। डिजिटल भुगतान करें।
- वेटिंग के टिकट पर बिल्कुल भी यात्रा न करें। पकड़े गए तो जुर्माना भरना पड़ेगा।