ऑडियंस रिव्यू-कॉमेडी जॉनर की फिल्म फुकरे रिटर्न्स को युवाओं का मिला जोरदार रिस्पांस
फुकरे रिटर्नंस पर लोगों ने दी अपनी राय
विकास तिवारी, भोपाल।
लग गई लॉटरी, लग गई लॉटरी, खुले सारे बंद ताले लग गई लॉटरी, थैंक यू थैंक यू ऊपरवाले लग गई लॉटरी,जो भी चाहा था वो पाया लग गई लॉटरी कुछ ऐसे ही गानों के साथ 2013 की कॉमेडी जॉनर की फिल्म फुकरे चार साल पहले जब रिलीज हुई थी, तब किसी को नहीं पता था कि यह बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट हो जाएगी। लिहाजा, अब उसी के जादू को बरकरार रखने सीक्वल फुकरे रिटर्न्स सिटी के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में एक बार फिर से पुरानी स्टार कास्ट नजर आईं। फिल्म देखकर मल्टीप्लेक्स से बाहर निकले यूथ्स ने बताया कि फिल्म के किरदार चूचा और भोली पंजाबन एक्टिंग में नंबर वन रहे, जबकि मूवी में वन टाइम फन ही है। भोली पंजाबन फिर दर्शकों के दिल में उतर गई, वहीं चूचा का किरदार हिट है।
वर्जन
-जुगाड़ पर बेस्ड फिल्म
भोली पंजाबन और फुकरे गैंग ने मूवी में अच्छा किरदार निभाया। कहानी चूचा के यूनिक सपनों और फुकरों के जुगाड़ पर बेस्ड है। काफी अच्छा लगा सभी का किरदार।
सचिन विश्वास, दर्शक
-चूचा का किरदार बेस्ट
फिल्म की सीक्वल फुकरे रिटर्न्स ने सभी को हंसाया और सेम डायरेक्टर के साथ लगभग सेम स्टार कास्ट को फिल्म में लिया गया है। मूवी में चूचा ने सराहनीय किरदार निभाया है।
आस्था श्रीवास्तव, दर्शक
-कॉमेडी ज्यादा अच्छी
मैंने फिल्म में कॉमेडी को ज्यादा पसंद किया है। अपने शरारती अंदाज में एक बार फिर ये सभी एक्टर्स ने लोगों का दिल जीत लिया। चूचा और भोली पंजाबन का किरदार बेस्ट है।
देवांशी किरण, दर्शक
-वन टाइम मूवी जरूर
फनी पुलकित सम्राट और उनकी टीम काफी जंच रही हैं। चूचा सबसे ज्यादा दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। मूवी वन टाइम जरूर है। हंसने के लिए इससे अच्छा बहाना नहीं है।
श्रुति जायसवाल,दर्शक
--------
ये रहे कलाकार
रिचा चड्डा, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, वरुण शर्मा, पकंज त्रिपाठी, अली फजल, विशाखा सिंह, प्रिया आनंद ,निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा द्वारा किया गया।