भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। ज्योति टॉकीज चौराहे पर बच्चे के सिर पर पट्टी बांधकर भीख मांगने वाले एक युवक को चाइल्ड लाइन की टीम ने पकड़ा है। बेहोशी की हालत में बच्चे को कंबल में लपेट इलाज के नाम पर वह लोगों से पैसे मांग रहा था। चाइल्ड लाइन की टीम ने दोनों को रेस्क्यू कर युवक के खिलाफ एमपी नगर थाना में एफआइआर दर्ज कराई है।
दरअसल, चार साल के बच्चे को पट्टी बांधकर एक युवक राहगीरों को दवाई का एक पर्चा दिखा रहा था। साथ ही बच्चे के बीमार होने की दुहाई देते हुए पैसे मांग रहा था। संदिग्ध परिस्थितियों और बच्चे की हालत देखकर चाइल्ड लाइन ने मामले में तुरंत कार्रवाई की। टीम के सदस्यों ने जब बच्चे की पट्टी खोलकर देखा तो कोई चोट के निशान नही मिले। पूछताछ की तो युवक ने खुद को बच्चे का मौसेरा भाई बताया। उसका कहना था कि बच्चे के माता-पिता भारत टॉकिज क्षेत्र में रहते हैं। बच्चे के अभिभावकों को थाना में बुलाया गया तो उनका कहना था कि युवक उनके बच्चे को घुमाने का बोलकर साथ ले गया था। चाइल्ड लाइन ने एमपी नगर थाने में जेजे एक्ट की धारा 76 के अंतर्गत एफआइआर दर्ज कराई है। बाल कल्याण समिति ने अभिभावकों से जानकारी लेकर बच्चे को सौंप दिया।
--------
अभिभावक ही बच्चों से मंगवाते हैं भीख
चाइल्ड लाइन ने बताया कि खुशहाल नौनिहाल अभियान के तहत राजधानी के कुछ मुख्य चौराहे बोर्ड ऑफिस, ज्योति टॉकिज, भारत टॉकीज, अशोका गार्डन आदि जगहों से भीख मांगते बच्चों को रेस्क्यू किया गया था। काउंसिलिंग में पता चला कि अभिभावक ही बच्चों से भीख मंगवाते हैं। सभी एक-दूसरे को रिश्तेदार बताकर कार्रवाई होने से बच निकलते हैं।
-
भिक्षावृत्ति के मामले में कार्रववाई नहीं हो पाती है। इसलिए इन लोगों में डर नहीं है। इस मामले में युवक पर एफआइआर दर्ज कराई गई है।
अर्चना सहाय, डायरेक्टर, चाइल्ड लाइन
--
बच्चा छोटा है, इसलिए उसे माता-पिता को सौंप दिया गया । अभिभावकों की मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्हें वापस बुलाया गया है। मामले की जानकारी ली जा रही है।
डॉ. कृपाशंकर चौबे, सदस्य, बाल कल्याण समिति