भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)! राजधानी के सराफा बाजार में बीते छह दिन से सोना-चांदी के भाव स्थिर बने हुए हैं। 10 ग्राम (23 कैरेट) सोने के भाव 46 हजार रुपये हैं, जबकि एक किलो चांदी की कीमत 68 हजार 500 रुपये है। सराफा कारोबारियों का मानना है कि मार्च में सोने-चांदी के दामों में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा, लेकिन अगले माह वैवाहिक सीजन शुरू होने के साथ ही स्थिति बदल सकती है।
भोपाल में सोना एवं चांदी की कीमतें पिछले 10 महीने में सबसे कम हैं। पिछले साल जून में सोने के भाव 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए थे। 24 मार्च से 31 मई तक लगे लॉकडाउन के दौरान सराफा बाजार की दुकानें बंद थीं। इसके बावजूद सोना खूब चमका था और भाव छह हजार रुपये तक बढ़ गए थे। इसके बाद अगस्त तक सोने के भाव में तेजी रही थी। इससे सोना रिकॉर्ड 58 हजार रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि, दीपावली से भाव कम होने लगे थे, लेकिन 52 से 54 हजार रुपये के बीच ही रहे। जनवरी व फरवरी में भी गिरावट हुई, किंतु मार्च में सोना काफी सस्ता हो चुका है। यही भाव आगे भी रहने का अनुमान कारोबारी जता रहे हैं।
शादी-ब्याह के आयोजन वालों को राहत
अप्रैल या इसके बाद विवाह के कई मुहूर्त है। ऐसे में राजधानी में सैकड़ों शादियां होंगी। लोगों ने विवाह की खरीदारी भी शुरू कर दी है। पिछले कुछ महीने से सोने के बढ़े हुए भाव लोगों का बजट बिगाड़ रहे थे, लेकिन अब भाव कम हुए हैं। ऐसे में लोगों को भी राहत मिल रही है। सराफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल ने बताया कि पांच मार्च से भाव स्थिर बने हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई कमी के कारण स्थानीय बाजार में भी भाव कम हैं। मार्च में सोने के भाव इसी तरह बने रहने का अनुमान है। इसके बाद बढ़ोतरी हो सकती है। इधर, चांदी के भाव 68 हजार 500 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं। पिछले साल अगस्त में चांदी के भाव 70 हजार रुपये प्रति किलो के पार हो चुके हैं। बीच में भाव 10 हजार रुपये तक कम हो गए थे, लेकिन अब फिर से बढ़े हुए हैं। इससे चांदी लोगों को कोई राहत नहीं दे रही है।