नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। देश में आईआरसीटीसी के माध्यम से अलग-अलग तीर्थ व पर्यटन क्षेत्र के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है। भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से देश के अलग-अलग तीर्थ क्षेत्रों में पैकेजिंग की व्यवस्था की जाती रही है, लेकिन अब आईआरसीटीसी पमरे से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में पर्यटन के तहत यात्रियों को पैकेजिंग देने जा रहा है। इसके लिए पमरे से निकलने व जाने वाली ट्रेनों में स्पेशल कोच भी लगाए जा सकते है। जिसके माध्यम से यदि किसी यात्री को आईआरसीटीसी का पैकेज चाहिए होगा तो 6 ट्रेनों में सीट बुक करा सकता है।
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेंद्र बोरबन ने बताया कि पमरे के यात्रियों के लिए तीर्थ यात्रा या पर्यटन जाने के लिए यह सुविधा दी जा रही है। जिसके माध्यम से यदि किसी यात्री को आईआरसीटीसी का पैकेज चाहिए होगा, तो 6 ट्रेनों में अपनी सीट बुक कराकर जा सकता है। जिसमें आईआरसीटीसी ने भारतीय रेल से इन ट्रेनों में छह से लेकर 12 सीटें अलग-अलग दिन आरक्षित करा लिया है।
यदि किसी यात्री को आम दिनों में आईआरसीटीसी के पैकेज के तहत यात्रा करनी होगी, तो 6 ट्रेनों में सीट बुक करा सकते है। सबसे बड़ी बात यह है कि जिन रूट में यह ट्रेन चलती है और जिन स्टेशनों में ट्रेनों का हाल्ट है। यात्री को उन्हीं स्टेशनों में से ट्रेन में चढ़ना होगा। पर्यटन कोटा के तहत जाने वाले यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों की तरह ही सुविधा दी जाएगी। यात्री जिस पैकेज को सिलेक्ट करते है उसी के तहत गाड़ी टिकट, होटल, टैक्सी, खाना , रहना , गाइड व घूमने की व्यवस्था की जाएगी। अब अलग से सीजनल ट्रेनों के इंतजार की जरूरत नहीं होगी।
20171 वंदे भारत एक्सप्रेस - 12 सीटें - हिमाचल, उत्तराखंड, गोल्डन ट्रायंगल पैकेज
22113 महामना एक्सप्रेस - 6 सीटें थर्ड एसी - खजुराहो पैकेज
12919 मालवा एक्सप्रेस - 6 सीटें थर्ड एसी - वैष्णोदेवी पैकेज
11447 शक्तिपुंज एक्सप्रेस - 6 सीटें थर्ड एसी - कोलकाता गंगासागर पैकेज
20414 महाकाल एक्सप्रेस- 6 सीटें थर्ड एसी - काशी प्रयागराज अयोध्या पैकेज
22706 हमसफर एक्सप्रेस - 6 सीटें- तिरुपति बालाजी का पैकेज