राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को दी जाने वाले वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के साथ ही कल्याणी (विधवा) पेंशन की राशि बढ़ाई जा सकती है। कुछ योजनाओं में आधी राशि भारत सरकार से आती है। पेंशन बढ़ाना विचाराधीन है। मंगलवार को सदन में यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने विधायक प्रदीप लारिया के ध्यानाकर्षण के जवाब में दी।
लारिया ने बताया कि सामाजिक वृद्धावस्था पेंशन योजना में गरीबी रेखा सूची में नाम होना अनिवार्य है लेकिन गरीबी रेखा सूची में नाम न होने के कारण शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लाड़ली बहना योजना में 1,250 रुपये दिए जा रहे हैं।
वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन योजना की राशि में लंबे समय में राशि बढ़ाने की मांग की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि आंध्रप्रदेश में तीन से पांच हजार, तेलंगाना में दो से चार हजार, हरियाणा में तीन हजार और दिल्ली में ढाई हजार रुपये दिए जा रहे हैं।
दिव्यांग भी 10 लाख कार्डधारक हैं। लगभग नौ लाख पोर्टल पर दर्ज हैं। लाड़ली बहना को 1,250 रुपये दे रहे हैं। पेंशन राशि इसके बराबर की जानी चाहिए।
इस पर विभागीय मंत्री ने कहा कि कल्याणी यदि लाड़ली बहना योजना में है तो उसे 1,250 रुपये मिल रहे हैं। इसमें छह सौ रुपये पेंशन और 650 रुपये पेंशन के हैं। पेंशन राशि बढ़ाने की बात मुख्यमंत्री के स्तर पर विचाराधीन है। सरकार अतिशीघ्र यह राशि बढ़ाने का काम करेगी।