By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 20 Jan 2023 03:27:44 PM (IST)
Updated Date: Fri, 20 Jan 2023 03:27:44 PM (IST)
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मप्र कर्मचारी चयन मंडल ने समूह-2 उप समूह-4 के पद सहायक संपरीक्षक एवं अन्य समकक्ष (सीधी भर्ती और बैकलाग) पद और पटवारी एवं अन्य पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा में आवेदन की तारीख बढ़ाकर 23 जनवरी कर दी है। पहले यह 19 जनवरी थी। लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण लाखों अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सके। अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद मंडल ने आवेदन के लिए चार दिन की समयसीमा बढाई है। मंडल ने इस संबंध सूचना जारी कर दी है। एमपी आनलाइन के पोर्टल में भी आवेदन की तारीख अब 23 जनवरी कर दी गई है। विलंब शुल्क के साथ 30 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। हालांकि, परीक्षा की तारीख में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इन पदों के लिए परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी। इसमें सहायक जनसंपर्क अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी और सहायक अग्निशमन अधिकारी के पद भी शामिल हैं।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पांच जनवरी से शुरू की गई थी। मंडल के अधिकारियों के अनुसार अब तक करीब 11 लाख से अधिक आवेदन आने का अनुमान है। इसमें पटवारी के 6755 पद हैं। पटवारी के रिक्त पदों में 2113 पद अनारक्षित हैं। 569 ईडब्ल्यूएस, 868 एससी, 1738 एसटी और 1518 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इसमें उपसमूह-4 सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलाग भर्ती और भू-अभिलेख, राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारी पद के लिए संयुक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे पहले अभी तक पटवारी समेत कुल 7983 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। फिर से 2,318 पदों पर वृद्धि की गई है। यह भर्ती ग्रुप 2(सब ग्रुप 4) के तहत निकाली गई है।
पटवारी पद के लिए योग्यता
किसी भी विषय में स्नातक डिग्रीधारी आवेदन कर सकते हैं। पटवारी चयन के लिए सीपीसीटी स्कोर कार्ड व हिंदी टाइपिंग एवं कंप्यूटर दक्षता सहित पास होना अनिवार्य है। हालांकि पास न होने पर चयनित अभ्यर्थी को सीपीसीटी परीक्षा नियुक्ति के बाद प्रोबेशन पीरियड तीन वर्ष के अंदर पास करना अनिवार्य होगा वरना नियुक्ति रद कर दी जाएगी।
दो चरणों में परीक्षा होगी
यह परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। दूसरे चरण का समय दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। यह परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा, सागर में आयोजित की जाएगी ।
परीक्षा का सिलेबस
लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे 100 अंक के पेपर में सामान्य ज्ञान और अभिरूचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता और सामान्य प्रबंधन से प्रश्न पूछे जाएंगे।
आयुसीमा
परीक्षा के लिए आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी। कोविड के कारण दिसंबर 2023 तक अधिकतम आयुसीमा में अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट दी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।
सर्वर कभी बंद नहीं हुआ था। लोड अधिक होने के कारण यह धीमा हुआ था। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आवेदनों की संख्या बताई जा सकती है। आवेदन की तारीख बढ़ाकर 23 जनवरी कर दी है।
- जेपी गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, मप्र कर्मचारी चयन मंडल