भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। आम जनता को विश्वस्तरीय सुविधा वाला हबीबगंज स्टेशन 31 मार्च तक मिल जाएगा। यह बात पश्चिम-मध्य रेलवे, जबलपुर जोन के महाप्रबंधक (जीएम) शैलेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को कही है। वे स्टेशन का निरीक्षण करने आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तरह के विश्वस्तरीय सुविधा वाले हबीबगंज स्टेशन का विधिवत लोकार्पण कर सकते हैं। इस बात के संकेत भी जीएम ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से प्रधानमंत्री कार्यालय से आग्रह करेंगे कि प्रधानमंत्री जी स्टेशन का लोकार्पण करें।
जीएम ने कहा कि स्टेशन पर कुछ छोटे-मोटे काम बाकी हैं, जिनके 31 मार्च तक पूरे होने की पूरी संभावना है। जीएम के साथ निरीक्षण में डीआरएम उदय बोरवणकर, एडीआरएम गौरव सिंह, अशोक कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश, इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्पोरेशन (आइआरएसडीसी) के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश मंडलोई समेत जोन व मंडल के अधिकारी और डेवलपर एजेंसी बंसल पाथ-वे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड के सुनील बंसल व प्रोजेक्ट मैनेजर अबु आसिफ थे।
कार्यों से संतुष्ट
स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, 36 मीटर ऊंची बिल्डिंग, एयर कॉन्कोर, दोनों छोर की पार्किंग को देखने के बाद जीएम ने पत्रकारों से चर्चा में कहा है कि वे कामों से संतुष्ट है। कोई बड़ी कमी उन्हें नहीं मिली है।
देरी हुई है
एक सवाल के जवाब में जीएम ने बताया कि स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधा वाला बनाने के काम में थोड़ी देरी हुई है। इसके लिए कोरोना संक्रमण काल भी जिम्मेदार है। कुछ अन्य वजहों से भी निर्माण में देरी हुई है। जब जीएम से पूछा गया कि देरी रेलवे द्वारा ब्लाक नहीं देने की वजह से हुई है या काम करने वाली एजेंसी की तरफ से हुई, तब उन्होंने कहा कि इसका ब्यौरा देखना पड़ेगा। देरी के लिए जिम्मेदार डेवलपर एजेंसी पर जुर्माने की बात भी उन्होंने मानी है।
जीएम ने कुछ यूं किया निरीक्षण
- एयर कॉन्कोर का काम चल रहा है। ऊपर पानी फैला हुआ था, वहीं से तार गुजर रहे थे। इनके ज्वाइंट को देखकर जीएम ने डेवलपर एजेंसी व निर्माण एजेंसी के लोगो को टोका और कहा कि सावधानी रखें।
- स्टेशन के इटारसी छोर की तरफ प्लेटफार्म के अंत पर एक गड्ढा दिखाई दिया, जो चौकोर था और खुला था। इसे देखकर कहा कि यह खुला क्यों है। साथ ही उसका उपयोग और स्टेशन पर उनकी संख्या पूछी। बाद में कहा कि ऐसे गड्ढों को खुला नहीं रखना चाहिए। सुरक्षा और संरक्षा का ध्यान रखें।
- सेकंड एंट्री पर निरीक्षण करने के बाद जब जाने लगे तो अधिकारियों से बोले कि काम तो ठीक है, लेकिन जो छोटे-मोटे सुधार हैं, उन्हें जल्दी पूरा कर लें तो और अधिक अच्छा होगा।
विश्वस्तरीय सुविधा वाले स्टेशन पर मुख्य कामों की प्रगति
काम - प्रगति (फीसद में)
अंडरग्राउंड सब-वे दो नग - 99.9
पूर्वी बिल्डिंग - 92.66
पश्चिमी बिल्डिंग - 83.85
एयर कॉन्कोर - 92.42
कवर्ड ऑफ प्लेटफार्म - 96.33
प्लेटफार्म - 93.26
रिलोकेशन वर्क्स - 99.77
नोट: उक्त कामों की प्रगति 2 फरवरी 2021 तक की स्थिति में।