ड्यूटी से घर लौट रहे हवलदार को रास्ते में उठा सीने में दर्द, अस्पताल ले जाने से पहले मौत
भोपाल में डीसीपी जोन-चार के ऑफिस में ड्यूटी पूरी कर शाम को बाइक से पुलिस लाइन स्थित घर लौट रहे हवलदार तारा सिंह राजपूत की तबीयत नेहरू नगर चौराहे के पास अचानक बिगड़ गई। परिचित उन्हें उपचार के लिए नजदीक स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन उससे पहले ही हवलदार की सांसों की डोर टूट चुकी थी।
Publish Date: Wed, 21 Aug 2024 08:09:50 AM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Aug 2024 09:00:18 AM (IST)
हवलदार तारा सिंह। फाइल फोटोHighLights
- मूलत: रायसेन के उदयपुरा का रहने वाला था तारा सिंह।
- नेहरू नगर पुलिस लाइन में परिवार के साथ रहता था।
- ऑफिस से निकलकर घर पहुंचने से पहले हो गई मौत।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल Bhopal News: ड्यूटी पूरी करने के बाद कार्यालय से घर लौट रहे एक हवलदार को रास्ते में अचानक सीने में तेज दर्द उठा। उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता, उससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना मंगलवार शाम नेहरू नगर चौराहे के पास हुई।
कमला नगर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक 36 वर्षीय तारा सिंह राजपूत मूलत: उदयपुरा जिला रायसेन के रहने वाले थे। उनकी पदस्थापना निशातपुरा थाने में थी। वह नेहरू नगर पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। तारा सिंह वर्तमान में डीसीपी जोन-चार के ऑफिस में ड्यूटी कर रहे थे।
मंगलवार शाम को वह ड्यूटी करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। शाम करीब छह बजे नेहरू नगर चौराहा के पास उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा। परिचित उन्हें उपचार के लिए पास के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां चेक करने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके परिवार में पत्नी के अलावा छह वर्ष की एक बेटी है।
हवलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में स्थिति स्पष्ट हो सकती है। खबर अपडेट हो रही है...