MP News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नूतन कालेज में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 98 युवाओं को आफर लेटर देकर शुभकामनाएं दी नूतन कालेज में प्रदेश भर से करीब डेढ हजार युवा प्लेसमेंट ड्राइव में पहुंचे। कोरोना काल के बाद बेरोजगार युवाओं के लिए रविवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्रदेश में पहली बार अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय को प्लेसमेंट एजेंसी का नोडल सेंटर बनाया गया है। सुबह 8 बजे से ही नूतन कालेज के मुख्य गेट पर लाइन में सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करते हुए युवा प्रवेश करते नजर आए। सभी के हाथ में टीकाकरण का प्रमाणपत्र और प्रवेश पत्र था। सभी मास्क पहने हुए थे। प्लेसमेंट ड्राइव में जस्ट डायल कंपनी प्रदेश के एक हजार युवाओं का इंटरव्यू ले रही है। इसमें लड़के व लड़कियां दोनों शामिल हैं। इस ड्राइव में नूतन कॉलेज की 100 छात्राएं शामिल हुई हैं। इस ड्राइव में कंपनी युवाओं के दस्तावेजों का परीक्षण और इंटरव्यू ले रही है। इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, मंदसौर, सागर, सतना और छिंदवाड़ा में किया जा रहा है। जस्ट डायल कैंपस ड्राइव में शामिल होने के लिए 1607 आवेदकों ने वेबसाइट पर पंजीयन कराया था। प्लेसमेंट ड्राइव में जितने भी आवेदक शामिल हुए हैं उनमें अधिकत्तर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं। दोपहर दो बजे तक कंपनी ने 98 युवाओं का इंटरव्यू के माध्यम से सिलेक्शन किया गया है। इस दौरान सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सभी चयनित उम्मीदवारों को आफर लेटर वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य कर कामना की। सांसद ने कहा कि स्वदेशी कंपनियों को आगे लाना होगा। जस्ट डायल भारतीय कंपनी है, इसलिए इस कंपनी को प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल किया। इस अवसर पर िंहंदी विवि के कुलपति प्रो खेमसिंह डहेरिया, रजिस्ट्रार, यशवंत पटेल भी उपस्थित थे। इंटरव्यू के दौरान युवाओं से उनकी पढ़ाई और रूचि से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इसमें राजधानी के सभी कालेजों के युवा शामिल हुए। नूतन कालेज की प्राचार्य प्रतिभा सिंह ने बताया कि पहली बार इस तरह के प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। इससे कालेज की छात्राओं को भी रोजगार मिला और आगे के लिए उनका आत्मवश्विास बढ़ेगा। इस ड्राइव में करीब 100 छात्राएं शामिल हुई हैं।