Hindu युवक का आरोप- ‘प्रेमिका ने पहचान छिपाकर शादी की, अब धर्म बदलने का बना रही दबाव’… महिला ने भी जारी किया वीडियो
Bhopal Love Jihad: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लव जिहाद का अजीब केस सामने आया है। युवक का आरोप है कि उसकी प्रेमिका ने धर्म छिपाकर उसके साथ धोखा किया। वहीं महिला का का कहना है कि उसने युवक के लिए धर्म बदला और अब वह दूसरी जगह शादी करने की फिराक में है।
Publish Date: Wed, 21 May 2025 09:48:13 AM (IST)
Updated Date: Wed, 21 May 2025 09:48:13 AM (IST)
पुलिस महिला के बारे में जानकारी जुटी रहा है। (सांकेतिक तस्वीर)HighLights
- अशोका गार्डन थाने में केस दर्ज
- महिला का वीडियो हुआ वायरल
- आरोपों की जांच में जुटी पुलिस
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल (Bhopal Love Jihad)। राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है। एक युवक ने पुलिस में शिकायत की है कि एक महिला ने डरा धमका कर हिंदू (Hindu) बनकर मंदिर में शादी की और अब वह धर्म (Religious Conversion) बदलने के लिए दबाव बना रही है।
वहीं महिला का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रही है, उसने अपना धर्म बदला है और चार साल से युवक साथ रहा है। पुलिस ने शिकायत पर अपनी जांच शुरू कर दी है।
पड़ोस में रहते हुए करीब आए… पढ़िए युवक ने पुलिस को क्या बताया
- मूलत: नर्मदापुरम का रहने वाला भोपाल में निजी काम करता है। उसने पुलिस की शिकायत में बताया है कि उसके घर के पास रहने वाली एक महिला से पहचान हुई थी, उसके बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई।
- महिला ने अपना नाम श्रेया बताया था और सोशल मीडिया पर उसने अपनी आईडी भी इसी नाम से बना रखी है। दोनों उस पर चैटिंग भी करते थे। बाद में उसने शादी का दबाव बनाया और धमकाने लगी कि अगर शादी नहीं की तो वह उसे झूठे केस में उसे फंसा देगी।
महिला ने मंदिर में बुलाकर माला पहनकर शादी करने जैसे फोटो खींच लिए। बाद में युवक को पता चला कि वह दूसरे धर्म की है और वह पहले से शादीशुदा है, उसके तीन बच्चे भी हैं।
उसके बाद से वह धर्म बदलने के लिए दबाव बना रही है। इसी बीच रविवार को महिला ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर युवक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत की। ![naidunia_image]()
वीडियो भी हुआ वायरल
इस पूरे घटनाक्रम के बाद महिला का युवक के साथ झूमाझटकी करते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। इसमें महिला कह रही है कि मैंने पूरी पहचान बताकर शादी की थी। मैंने इसके लिए धर्म भी बदला है। उसके पूरी दस्तावेज भी है। युवक मेरे साथ वह चार वर्ष से रह रहा है। अब वह दूसरे स्थान पर शादी करना चाहता है। वह यह नहीं होने देगी।
मामले में युवक का आवेदन मिला है, उसे जांच में शामिल कर लिया है। जल्द ही मामले में उचित कार्रवाई करेंगे। - हेमंत श्रीवास्तव थाना प्रभारी अशोकागार्डन थाना