Holi Special Train: भोपाल के रानी कमलापति से दानापुर के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल
रेल प्रशासन ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सहूलियत के लिए दो स्पेशल ट्रेनों की अवधि भी जुलाई तक बढ़ाई।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 21 Feb 2023 03:41:38 PM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Feb 2023 03:41:38 PM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। होली के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति स्टेशन से दानापुर के बीच दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा रेल प्रशासन ने रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दो विशेष ट्रेनों की अवधि को बढ़ा दिया है, ताकि गर्मी की छुट्टियों में लोगों को सरलता से बर्थ उपलब्ध हो सके। इस कारण सप्ताह में तीन दिन चलने वाली 01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस और 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस व सप्ताह में चार दिन चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस और 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस जुलाई तक चलती रहेंगी।
पांच व 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी होली स्पेशल
ट्रेन 02155 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच मार्च और 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2.20 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 8.45 पर दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 02156 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस छह मार्च और 13 मार्च को दानापुर स्टेशन से सुबह 11.30 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 5.50 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
स्पेशल ट्रेनों की यह रहेगी समय सारिणी
ट्रेन 01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस स्पेशल 30 जून तक हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दादर स्टेशन से दोपहर 2.15 पर चलेगी और अगले दिन सुबह चार बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस 2 जुलाई तक हर बुधवार, शुक्रवार, रविवार को बलिया स्टेशन से दोपहर 3.15 पर चलेगी और अगले दिन दोपहर 1.45 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 जून तक चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को दादर स्टेशन से दोपहर 2.15 पर चलेगी और अगले दिन सुबह चार बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस तीन जुलाई तक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से दोपहर 2.25 पर चलेगी और अगले दिन दोपहर 1.45 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।