By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 09 Mar 2023 11:17:35 AM (IST)
Updated Date: Thu, 09 Mar 2023 11:41:17 AM (IST)
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। होली व रंगपंचमी मनाकर लौटने वालों को इस सप्ताह छह ट्रेनें मिलेंगी। ये ट्रेनें भोपाल, रानी कमलापति स्टेशन और संत हिरदाराम नगर स्टेशन से मिलेंगी। यात्रियों को इन ट्रेनों की जानकारी नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस), रेल सुविधा नंबर 139 व रेलवे के पूछताछ काउंटरों से मिलेगी। टिकट बुक कराते समय भी इन ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में खोजना होगा, क्योंकि रेलवे ने इन्हें चुनींदा तारीखों में ही चलाने का निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने इन ट्रेनों को होली से पूर्व चलाने का निर्णय लिया था, जो होली के बाद भी अलग-अलग तारीखों में चलेंगी। रेलवे ने यह निर्णय रोजाना चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग व नो रूम को देखते हुए लिया है। भोपाल रेल मंडल के अलावा भी दूसरे मंडलों ने विशेष ट्रेनें चलाईं हैं, जो भोपाल मंडल के भोपाल, इटारसी, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर व बीना स्टेशन से होकर गुजर रही हैं।
- ट्रेन 09343 डा. आंबेडकर नगर-पटना होली विशेष ट्रेन 10 व 17 मार्च को डा. आंबेडकर नगर स्टेशन से तड़के 5.05 बजे चलकर सुबह 8.28 बजे संत हिरदाराम नगर से होकर सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना स्टेशन होते हुए अगले दिन तड़के चार पटना स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 09344 पटना- डा. आंबेडकर नगर होली विशेष ट्रेन 11 व 18 मार्च को पटना स्टेशन से सुबह 7.20 बजे चलकर सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर स्टेशन होते हुए रात 1.53 बजे संत हिरदाराम नगर और तड़के 6.15 बजे डा. आंबेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 02155 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2.20 बजे चलकर नर्मदापुरम, इटारसी, जबलपुर होते हुए अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 02156 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 मार्च को दानापुर स्टेशन से सुबह 11.30 बजे चलकर, सतना, मैहर, कटनी, सिहोरा रोड, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया के रास्ते अगले दिन तड़के चार इटारसी और सुबह 5.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेंगी।
— ट्रेन 02155 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेंगी।
— ट्रेन 02156 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार व 13 मार्च को दानापुर स्टेशन से सुबह 11.30 बजे चलकर अगले दिन तड़के 5.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर चलेगी।