नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल(Holi Travel)। यदि आप होली पर यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आपके विकल्प सीमित हैं। होली का त्योहार नजदीक आते ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ इस कदर बढ़ी है कि ट्रेनों ने रिजर्व टिकट देने तक से मना कर दिया है।
नई दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में टिकट उपलब्ध नहीं हैं। अभी तक रेलवे की ओर से सिर्फ रीवा के लिए ही होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है, जिससे यात्री जल्द से जल्द रिजर्वेशन कराने में जुट गए हैं।
भोपाल और आसपास के शहरों से अंतरराज्यीय बसों के विकल्प सीमित हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। टैक्सियां भी नहीं मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि टैक्सी संचालकों ने भी किराया बढ़ाकर मांगना शुरू कर दिया है। इस पूरे हालात की पड़ताल करती रिपोर्ट।
त्योहारी सीजन और गर्मियों की छुट्टियों के कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। भोपाल से मुंबई, पटना, कानपुर, दिल्ली और गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग चल रही है। स्थिति यह है कि ज्यादातर ट्रेनों के स्लीपर कोच में रिग्रेट की स्थिति बन चुकी है।
वहीं थर्ड एसी कोच में भी कुछ ट्रेनों में वेटिंग है, जबकि कई ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति बनी हुई हैं। ऐसे में यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में कठिनाई हो रही है और उन्हें तत्काल टिकट या अन्य विकल्पों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
भोपाल से मुंबई जाने वाली पंजाब मेल में स्लीपर कोच में 22 वेटिंग आ रही है। पटना, गोरखपुर और कानपुर जाने वाली ट्रेनों की स्थिति ज्यादा खराब है। पुष्पक एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस और एलटीटी गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में स्लीपर कोच में अभी से रिग्रेट आ गया है। वहीं थर्ड एसी में वेटिंग 30 से पार पहुंच गई है।
भोपाल से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ के लिए सीमित निजी ट्रेवल्स एजेंसियों की बसें संचालित होती हैं। होली के चलते 70 प्रतिशत बसों की सीटें बुक हो चुकी हैं। मुंबई, पुणे, अमरावती, अकोला, अहमदाबाद, प्रयागराज मार्ग पर जाने वाली बसों में टिकट कराने के लिए लोग आईएसबीटी ट्रेवल्स एजेंसियों के कार्यालय जा रहे हैं, लेकिन अधिक किराया लिए जाने के कारण कई लोग वापस भी लौट रहे हैं।
मोबाइल एप में इन मार्गों पर 1300 से 2000 रुपये तक किराया दिख रहा है। यही हाल निजी टैक्सियों का है। 2000 से 2500 रुपये तक किराया कर दिया है, जो सामान्य दिनों से दोगुना है। ऐसे में यात्री परेशान हैं।
किन मार्गों पर कितनी अंतरराज्यीय बसें