Holika Dahan 2024: भोपाल। शहर का पर्यावरण स्वच्छ,प्रदूषण रहित रहने के साथ ही लकड़ियों के लिए जंगल भी न कटे। कुछ इसी पर्यावरण हितेषी सोच को लेकर गोकाष्ठ संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण समिति की ओर से आगामी पर्व होलिकादहन 24 मार्च के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।
समिति ने शहर के 42 स्थानों पर गोकाष्ठ विक्रय काउंटर लगाए जाएंगे। जहां से शहरवासी 23 एवं 24 मार्च को गोकाष्ठ 10 रु प्रतिकिलो की दर से प्राप्त कर सकते हैं। यह गोकाष्ठ 25 एवं 30 किलो के कपड़े के बैग में उपलब्ध रहेगी। उल्लेखनीय है कि शहर की 18 गोशालाओं से क्रय की गई इस गोकाष्ठ को शहरवासियों को उपलब्ध कराने के लिए बनाए गए विक्रय सेंटर तक पहुचने के बाद इसकी कीमत लगभग 15 रु प्रतिकिलो आ रही है। जिसे 10 रु प्रतिकिलो की दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। गोकाष्ठ विक्रय केंद्र कालिका मंदिर भदभदा रोड, श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर, भोजपुर क्लब, नर्मदा इंडस्ट्रीज गोविंदपुरा, माता मंदिर प्लेटिनम प्लाजा के सामने, शुभम नर्सरी बावडिया, राम मंदिर हमीदिया रोड, ओल्ड भास्कर कोतवाली रोड , मानस भवन श्यामला हिल्स, बरखेड़ा, मानस उद्यान गुफा मंदिर, गिरधर स्टोर गोमती कालोनी नेहरू नगर, करोंद,मंदाकिनी मैदान कोलार, शिव मंदिर मेहता मार्केट सुभाष नगर, रेलवे स्टेशन मंडीदीप, बस स्टैंड बैरसिया, गंगेश्वर शिव मंदिर एम्स के पीछे साकेत नगर, महात्मा गांधी चौराहा भेल, अफसरा टाकीज, पिपलानी पेट्रोल पंप, अशोका गार्डन 80 फिट रोड, मंगलवारा थाने के पास अन्य स्थानों पर गोकाष्ठ मिलेगी।