नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। बरखेड़ी फाटक के पास रेलवे लाइन पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक युवक की ट्रेन हादसे में मौत हो गई। युवक भोपाल से अपने घर मुलतई जा रहा था, बरखेड़ी फाटक के पास वह ट्रेन से गिर गया और सिर पर गंभीर चोट लगने से उसने दम तोड़ दिया।
रात करीब साढ़े तीन बजे आरपीएफ ने ऐशबाग थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि यह हादसा करवाचौथ के दिन हुआ, जब युवक की पत्नी घर पर उसका इंतजार कर रही थी। वह अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए उपवास रखे थी, लेकिन अगले दिन सुबह पति की जगह उसकी मौत की खबर आ गई।
ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय सुरेश बालापुरी अशोका गार्डन के सेमरा में अपने परिवार के साथ रहता था। वह इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। सुरेश का पैतृक घर बैतूल जिले के मुलतई में है। करीब पांच दिन पहले उसकी पत्नी दोनों बेटियों के साथ मुलतई गई थीं। रविवार को करवाचौथ के दिन सुरेश भी अपने गांव जा रहा था। वह भोपाल स्टेशन से ट्रेन में बैठा और कुछ ही दूर गिरकर उसकी मौत हो गई। युवक के पास से उसका बैग मिला है, जिसमें कुछ इलेक्ट्रिशियन के औजार और अन्य सामान हैं।
युवक के भतीजे ने पुलिस को बताया कि सुरेश की पत्नी की कुछ दिनों पहले तबीयत खराब हुई थी। चूंकि दोनों बेटियां छोटी हैं और सुरेश काम में व्यस्त रहता है। इसलिए देखभाल के लिए वह गांव चली गई थी, जहां उनका पूरा परिवार एक साथ रहता है। सुरेश ने अपनी पत्नी को वादा किया था कि वह भी रविवार को हर हाल में घर पहुंच जाएगा। इसके लिए उसने काम से भी छुट्टी ले ली थी। उसकी मौत से पूरा परिवार और गांव गमगीन है।
इधर सुभाष नगर फाटक के पास एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे में महिला का एक हाथ कट गया और उसके सिर पर गहरा घाव हुआ। महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार महिला की उम्र करीब 45 वर्ष है। उसके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिल सका है। वह पीले रंग की साड़ी पहने थी, हाथ में चूड़ी के अलावा कोई कीमती जेवरात नहीं मिले हैं।