भोपाल। राज्य शासन ने आईएएस फैज अहमद किदवई को मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक पद से हटा दिया है। उन्हें मंत्रालय में सचिव बनाया गया है।तबादलों के अंतिम दिन सरकार ने राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 20 से अधिक अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें कुछ जिलों के अपर कलेक्टरों को बदल दिया गया है।
उनके स्थान पर मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक अशोक कुमार वर्मा को सौंपी गई है। वर्मा वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ मंडी बोर्ड और मप्र राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
बीडीए की सीईओ बनीं अंजू पवन भदौरिया, निगम स्वास्थ्य में पहुंचीं
राज्य शासन ने शुक्रवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 20 से अधिक अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। भोपाल नगर निगम की अपर आयुक्त मल्लिका निगम को उप सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है, तो उप सचिव गृह अंजू पवन भदौरिया को भोपाल विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। वहीं, भोपाल के अपर कलेक्टर जेपी सचान को खंडवा और सीईओ भोपाल विकास प्राधिकरण बुद्धेश कुमार वैद्य को ओएसडी मप्र स्टेट इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम बनाया गया है। इसके अलावा संयुक्त कलेक्टर दतिया विवेक रघुवंशी को प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया गया है।
कौन -- कहां से कहां
राजेश बाथम -- संयुक्त आयुक्त प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय भोपाल -- अपर कलेक्टर भोपाल
अमर बहादुर सिंह -- आयुक्त नगर पालिका निगम कटनी -- सीईओ जिपं सीधी
किशोर कुमार कन्याल -- उप सचिव जीएडी -- अपर कलेक्टर ग्वालियर
त्रिभुवन नारायण सिंह -- अपर कलेक्टर दतिया -- अपर कलेक्टर ग्वालियर
रूही खान -- उप सचिव गैस राहत -- ओएसडी प्रशासन अकादमी
जमुना भिड़े -- सीईओ जिपं झाबुआ -- अपर कलेक्टर खंडवा आदेश निरस्त कर रतलाम
विदिशा मुखर्जी -- उप सचिव राजस्व मंडल -- अपर कलेक्टर उज्जैन
डीके नागेंद्र -- सीईओ खंडवा -- सीईओ सतना आदेश निरस्त कर संयुक्त नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन
बाबूलाल कोचले -- अपर कलेक्टर अनूपपुर -- अपर कलेक्टर मंदसौर
भगवान दास सिंह -- अपर कलेक्टर डिंडोरी -- अपर कलेक्टर अनूपपुर
नवीत कुमार धुर्वे -- अपर कलेक्टर शाजापुर -- अपर कलेक्टर राजगढ़
अनिल कुमार डामोर -- अपर कलेक्टर मंदसौर -- अपर कलेक्टर रायसेन
जितेंद्र सिंह चौहान -- अपर कलेक्टर रतलाम -- उप सचिव जीएडी पूल
भूपेंद्र गोयल -- अपर कलेक्टर राजगढ़ -- उपायुक्त राजस्व ग्वालियर संभाग
मेहताब सिंह गुर्जर -- संयुक्त कलेक्टर सीहोर -- अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल
बृजेश सक्सेना -- संयुक्त नियंत्रण खाद्य एवं औषधि प्रशासन -- अपर सचिव कार्मिक जीएडी
सुधीर खांडेकर -- संयुक्त आयुक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास -- सीईओ जिपं झाबुआ