ट्रेन व निरस्त रहने की तारीखें
- ट्रेन 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्स., 15 से 22 दिसंबर
- ट्रेन 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्स., 16 से 23 दिसंबर
- ट्रेन 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्स., 22 दिसंबर तक
- ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्स, 21 दिसंबर तक
- ट्रेन 12597 गोरखपुर-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक एक्स., 21 दिसंबर तक
- ट्रेन 12598 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक एक्स., 15 व 22 दिसंबर
- ट्रेन 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्स., 21 दिसंबर को
- ट्रेन 12104 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक एक्स., 22 दिसंबर को
- ट्रेन 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्स., 21 दिसंबर तक
- ट्रेन 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक एक्स., 16 व 23 दिसंबर को
- ट्रेन 22121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ साप्ताहिक एक्स., 18 दिसंबर को
- ट्रेन 22122 लखनऊ-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एक्स., 19 दिसंबर को
- ट्रेन 20413 वाराणसी-इंदौर द्विसाप्ताहिक एक्स., 21 दिसंबर को
- ट्रेन 20414 इंदौर-वाराणसी द्विसाप्ताहिक एक्स., 22 दिसंबर को
इन ट्रेनों के मार्ग बदले
- 19 दिसंबर को ट्रेन 12143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर एक्स., 21 दिसंबर को ट्रेन 12144 सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स., 18 व 21 दिसंबर को ट्रेन 16093 चेन्न्ई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन एक्स., 16 व 20 दिसंबर को ट्रेन 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्न्ई सेंट्रल एक्स., 16 दिसंबर को ट्रेन 22468 गांधीनगर-वाराणसी जंक्शन एक्स., 19 को ट्रेन 19306 गुवाहाटी-इंदौर एक्स., 15 दिसंबर को ट्रेन 12943 बलसाड़-कानपुर सेंट्रल एक्स., 17, 18, 20 व 21 दिसंबर को ट्रेन 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्स., 17 दिसंबर को ट्रेन 12944 कानपुर सेंट्रल-बलसाड़ एक्स., 22 दिसंबर को ट्रेन 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्स., 21 दिसंबर को ट्रेन 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्स. प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया-झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर चलेगी।
- 19 व 21 दिसंबर को ट्रेन 12173 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रतापगढ़ एक्स., 16 व 21 दिसंबर को ट्रेन 12174 प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स., 18 व 20 दिसंबर को ट्रेन 12107 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्स., 16 दिसंबर को ट्रेन 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्स., 15 दिसंबर को ट्रेन 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्स., 16 दिसंबर को ट्रेन 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्स. अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया-झांसी-आगरा कैंट-टुंडला-कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर चलेगी।
- 21 दिसंबर को ट्रेन 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स., 16 दिसंबर को ट्रेन 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्स. प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया-ललितपुर-खजुराहो-मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन स्टेशन होकर चलेगी।
16 व 19 दिसंबर को निरस्त रहेगी पुरी एक्सप्रेस
- भोपाल के रास्ते गुजरने वाली पुरी-वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 16 और 19 दिसंबर को निरस्त रहेगी। बिलासपुर रेल मंडल में काम के चलते ट्रेन को निरस्त किया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन 22909 वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 16 दिसंबर को और ट्रेन 22910 पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस 19 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
मंगला एक्सप्रेस में लगे आधुनिक कोच
- ट्रेन 12617 मंगला एक्सप्रेस 12 दिसंबर से प्रत्येक रविवार, 13 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार और 18 दिसंबर से प्रत्येक शनिवार एलएचबी कोच से चलेगी।
- ट्रेन 12618 मंगला एक्सप्रेस 15 दिसंबर से प्रत्येक बुधवार, 16 दिसंबर से प्रत्येक गुरुवार और 21 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार एलएचबी कोच से चलेगी।
विशेष ट्रेन तीन जनवरी तक चलेगी
- ट्रेन 01903 प्रयागराज-पनवेल एक्सप्रेस 19 दिसंबर से दो जनवरी तक प्रति रविवार को प्रयागराज से चलकर तड़के 5.55 बजे भोपाल और रात 8.50 बजे पनवेल स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 01904 पनवेल-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस 20 दिसंबर से तीन जनवरी तक प्रति सोमवार पनवेल स्टेशन से चलकर अगले दिन दोपहर 1.50 बजे भोपाल और तड़के 3.55 बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।