भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में स्वाधीनता पर्व के मौके पर 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान शहर के सभी घरों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए लोग जोन व वार्ड कार्यालयों में 20 रुपये चुकाकर तिरंगा प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत प्रत्येक घरों में ध्वज फहराया जाना सुनिश्चित किया जाना है। व्यक्ति को स्वयं के संसाधनों से राष्ट्रीय ध्वज क्रय करना है, किन्तु ऐसे व्यक्ति जो आर्थिक रूप से ध्वज क्रय करने में असमर्थ होगें, उन्हें वार्ड व जोन स्तर से निश्शुल्क ध्वज उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा, परित्यकता, दिव्यांग, घुमंतु व्यक्तियों तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले ऐसे परिवार जो कच्चे आवासों में रहते है या जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है, को सम्मिलित किया गया है।
नगर निगम द्वारा वार्ड व जोन कार्यालयों से लोगों को तिरंगा उपलब्ध कराने के लिए काउंटर लगाए गए हैं। वहीं एक लाख से अधिक तिरंगा झंडा बेचने के लिए लक्ष्य रखा गया है। इधर महापौर मालती राय ने सामाजिक व व्यापारिक संगठनों से भी निर्धन परिवारों को तिरंगा बांटने की अपील की है। जिसमें व्यापारी संघ, भोपाल रेडीमेड एवं होजरी व्यापारी संघ मारवाड़ी रोड, ओल्ड होलसेल रेडीमेड, मावा व्यापारी संघ, गोविंदपुरा इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन, भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों ने अपनी सहमति दी है।