नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। शादी-विवाह का मौसम नजदीक आते ही ट्रेनों में भीड़ अचानक बढ़ गई है। भोपाल से उत्तर भारत के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, पटना आदि के लिए चलने वाली अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है।
कई ट्रेनों में तो अब कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है और रिग्रेट की स्थिति बन चुकी है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, भोपाल से प्रतिदिन चलने वाली संपर्क क्रांति, शान-ए-भोपाल, राजधानी एक्सप्रेस, कुशीनगर, पंजाब मेल, और गोंडवाना एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में अगले 10 दिनों तक वेटिंग चल रही है। वहीं कुछ ट्रेनें जैसे भोपाल-गोरखपुर जाने वाली कुछ ट्रेन अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है।
भोपाल से उत्तर भारत की ओर यात्रा करने वाले लोगों को आगामी 10 से 15 दिनों में कन्फर्म टिकट मिलना लगभग असंभव होता जा रहा है। मई के पहले और दूसरे सप्ताह में शादी समारोह, पारिवारिक आयोजन और छुट्टियों के चलते ट्रेनों पर भारी दबाव है।
इससे न केवल काउंटर बुकिंग प्रभावित हुई है, बल्कि ऑनलाइन बुकिंग साइट्स पर भी सर्वर स्लो हो रहे हैं और कई यात्रियों की बुकिंग अधूरी रह जा रही है।
भोपाल रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केंद्रों पर यात्रियों की लंबी कतारें लग रही हैं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान भी सिस्टम स्लो होने से कई यात्रियों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच, गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन 09053-09054 उधना-दानापुर-उधना ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का एक फेरा (01 ट्रिप) चलाया जा रहा है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी।
यहां भी क्लिक करें - जबलपुर से गोंदिया जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 15 दिन नहीं चलेगी ट्रेन