नवदुनिया प्रतिनतिधि, भोपाल(Tatkal Ticket Booking)। यात्रियों के लिए भारतीय रेल एक भरोसेमंद और किफायती विकल्प है। ऐसे में ट्रेन टिकटों की बुकिंग, खासतौर से तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर यात्रियों में खास दिलचस्पी रहती है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ खबरों ने यात्रियों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दी थी।
वायरल पोस्ट्स में दावा किया जा रहा था कि 15 अप्रैल से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव होने जा रहा है और बुकिंग की समय-सारणी को लेकर नई व्यवस्था लागू की जाएगी। इन अफवाहों के बीच यात्रियों में चिंता और असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी।
आईआरसीटीसी(IRCTC Tatkal Ticket) ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक आधिकारिक पोस्ट जारी कर बताया, सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों की बुकिंग टाइमिंग को लेकर गलत जानकारी दी जा रही है। यात्रियों को सूचित किया जाता है कि एसी और नान-एसी क्लास के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग समय में कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है।
उधना-दानापुर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन शुरू, इटारसी स्टेशन पर रहेगा ठहराव
रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। ट्रेन 09053-09054 उधना-दानापुर-उधना ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का एक फेरा चलाया जा रहा है। यह ट्रेन इटारसी स्टेशन पर ठहरते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी।
ट्रेन 09053 उधना से दानापुर: यह ट्रेन 14 अप्रैल को उधना स्टेशन से सुबह 06:45 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन शाम 6:30 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी। अन्य स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए यह ट्रेन 15 अप्रैल को दोपहर 12:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन 09054 दानापुर से उधना: वापसी दिशा में, यह ट्रेन 15 अप्रैल को शाम 4:10 बजे दानापुर स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन 16 अप्रैल को दोपहर 12:20 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी और अन्य स्टेशनों पर ठहरते हुए रात 10:30 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।