Indian Railway: यात्रियों की बल्ले-बल्ले, अब दूसरे स्टेशन से खुलेंगी जनशताब्दी एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का रूट और टाइम टेबल
यात्रियों की सुविधा और परिचालनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर से संचालित होने वाली 12062-12061 Janshatabdi Express के प्रस्थान और गंतव्य स्टेशनों में बदलाव किया है।
Publish Date: Sun, 03 Aug 2025 07:17:09 PM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Aug 2025 07:17:09 PM (IST)
Indian Railway: दूसरे स्टेशन से खुलेंगी जनशताब्दी एक्सप्रेसनईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। यात्रियों की सुविधा और परिचालनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर से संचालित होने वाली 12062-12061 Janshatabdi Express के प्रस्थान और गंतव्य स्टेशनों में बदलाव किया है। अब यह ट्रेन मदनमहल स्टेशन से ओरजिनेट और टर्मिनेट होगी। यह बदलाव 12 अगस्त से प्रभाव में आएगा।
अन्य स्टेशनों की समय-सारिणी में नहीं होगा बदलाव
रेलवे प्रशासन ने बताया कि ट्रेन के अन्य स्टेशनों की समय-सारिणी यथावत रहेगी और केवल प्रस्थान एवं गंतव्य स्टेशन में ही परिवर्तन किया गया है। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और मदनमहल क्षेत्र के लोगों की लंबी मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, अब ट्रेन 12062 मदनमहल-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस मदनमहल स्टेशन से सुबह 05:40 बजे प्रस्थान करेगी और अपने निर्धारित मार्ग से होती हुई सुबह 11:15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन 12061 रानी कमलापति-मदनमहल जनशताब्दी एक्सप्रेस शाम 5:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होकर, निर्धारित मार्ग से गुजरते हुए रात 10:45 बजे मदनमहल पहुंचेगी।