भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बजट एयरलाइंस इंडिगो ने लंबे समय बाद भोपाल का उप्र एवं गुजरात तक हवाई कनेक्शन फिर से जोड़ दिया है। बुधवार को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से लखनऊ एवं अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू हो गई। वहीं निजी क्षेत्र की एयरलाइंस कंपनी फ्लायबिग भी पांच फरवरी से भोपाल-अहमदाबाद उड़ान के साथ भोपाल में दस्तक देने जा रही है।
इंडिगो ने कुछ समय पहले कम बुकिंग के कारण लखनऊ उड़ान एक ही दिन चलाकर बंद कर दी थी। इससे सबक लेते हुए कंपनी ने इस बार एक ही विमान को दो शहरों से जोड़ दिया है। अब 72 सीटों वाला एटीआर विमान अहमदाबाद से भोपाल आकर लखनऊ रवाना होगा। यही विमान लखनऊ से भोपाल आकर अहमदाबाद रवाना होगा। कंपनी के इस फैसले से उड़ान बंद होने की संभावना नहीं होगी, क्योंकि अहमदाबाद से लखनऊ जाने वाले यात्री भी इसी विमान से जा सकेंगे। वापसी में लखनऊ से अहमदाबाद जाने वाले यात्री भी इसी विमान में सफर करेंगे। जाहिर है कि कंपनी को दोनों शहरों से बुकिंग मिलेगी।
भोपाल के यात्रियों को दिक्कत नहीं
एक ही विमान को दो शहरों से जोड़ने के बावजूद भोपाल के यात्रियों को दिक्कत नहीं होगी। लखनऊ एवं अहमदाबाद उड़ान का शेड्यूल भोपाल के यात्रियों के लिए सुविधाजनक है। यात्रियों को सीधी उड़ान ही मिलेगी। बुधवार को पहले दिन अहमदाबाद उड़ान निर्धारित समय से 40 मिनट विलंब से शाम 4.45 बजे भोपाल पहुंची।
कल से फ्लाय बिग की अहमदाबाद उड़ान
डीजीसीए ने निजी क्षेत्र की एयरलाइंस फ्लाय बिग को मप्र से उड़ान संचालन की अनुमति दे दी है। कंपनी पांच फरवरी से भोपाल-अहमदाबाद रूट पर सीधी उड़ान के साथ भोपाल में दस्तक दे रही है। उड़ान का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह उड़ान शुरू होते ही भोपाल के यात्रियों को अहमदाबाद जाने के लिए दो उड़ानों का विकल्प मिल जाएगा। यह उड़ान 15 फरवरी तक मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी छह दिन चलेगी। 16 फरवरी से सप्ताह के सभी सात दिन संचालित होगी।
फ्लाय बिग उड़ान संख्या एस-9 121 एवं एस-9 122 का शेड्यूल
अहमदाबाद से प्रस्थान दोपहर 12.30 बजे
भोपाल आगमन दोपहर 01.45 बजे
भोपाल से प्रस्थान दोपहर 02.05 बजे
अहमदाबाद आगमन दोपहर 03.20 बजे