नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। पति-पत्नी के बीच होने वाले कई बाद इतना बड़ा स्वरूप ले लेते हैं कि वह एक-दूसरे की जान लेने तक को उतारू हो जाते हैं। चंदन नगर थाना क्षेत्र में सब्जी नहीं बनाने की बात पर पति-पत्नी के बीच शुरू हुए विवाद में पतिन ने पत्नी पर घासलेट डालकर आग लगा दी। इससे वह 80 प्रतिशत जल गई, गंभीर अवस्था में उसका उपचार चल रहा है।
मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय पायल निवासी खेड़ापति हनुमान मंदिर अभी वेंटिलेटर पर है। महिला का साढ़े तीन वर्ष का बेटा और चार माह की बेटी है।
मामले में ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर महिला के स्वजन ने थाने पर हंगामा किया। उन्होंने बताया कि अभी केवल पति को ही हिरासत में लिया गया है, जबकि जलाने की साजिश में ससुराल के अन्य सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस ने स्वजन को समझाइश देकर रवाना किया।
पुलिस को नवविवाहिता महिला ने बयान में बताया कि सब्जी बनाने की बात पर पति ने आक्रोश में आकर घटना को अंजाम दिया है। वह आए दिन विवाद करता रहता है। मामले में पुलिस जांच कर रही है कि घटना में ससुराल पक्ष से अन्य कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
पायल के मायके वालों का आरोप है कि पति शंकर दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। कुछ दिन पहले वह मायके आई थी, तब बताया था कि परिवार के सदस्य के इलाज के बहाने 50 हजार रुपये की मांग की है। राशि नहीं दी तो पायल को आग लगा दी।