भोपाल (राज्य ब्यूरो)। इंदौर के उमरीखेड़ा में ईको टूरिज्म एवं एडवेंचर पार्क विकसित किया जाएगा। पर्यटक यहां प्राकृतिक सौंदर्य एवं नाइट सफारी का आनंद ले सकेंगे। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री नागर सिंह चौहान को इंदौर के उमरीखेड़ा में ईको टूरिज्म एवं एडवेंचर पार्क बनाए जाने और रालामंडल अभयारण्य में आवश्यक विकास कार्य कराए जाने संबंधी प्रस्ताव सौंपा है। वन मंत्री चौहान ने मंत्री सिलावट से भोपाल में उनके निवास पर मुलाकात की और आश्वस्त किया कि यह कार्य शीघ्र कराया जाएगा।
प्रस्ताव अनुसार इन क्षेत्रों को विकसित किए जाने से इंदौर जिले के साथ-साथ उज्जैन, देवास, खंडवा, धार, शाजापुर, सीहोर, भोपाल आदि जिलों के सैलानियों के लिए ये स्थान भ्रमण के लिए नेशनल पार्क के विकल्प के रूप में मिल सकेंगे और यहां पहुंचकर वे प्राकृतिक सौंदर्य, वन्य जीव एवं नाइट सफारी का आनंद लेकर रोमांचित हो सकेंगे।
वन विभाग द्वारा ईको टूरिज्म एवं एडवेंचर पार्क उमरीखेड़ा को विकसित करने के लिए लगभग सात करोड़ रुपये की लागत का प्रस्ताव तैयार किया गया है। रालामंडल अभयारण्य लगभग 275 हेक्टेयर क्षेत्र फैला हुआ है। इसको विकसित करने के लिए विभाग द्वारा 3 करोड़ 94 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है।