सिंहस्थ के लिए इंदौर-उज्जैन मार्ग होगा फोर लेन, मंगलवार को कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव
मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। इसके साथ ही टिमरनी मार्ग के लिए भी प्रशासकीय स्वीकृति दी जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के प्रस्तावों पर भी निर्णय हो सकते हैं।
Publish Date: Mon, 01 Sep 2025 08:58:57 PM (IST)
Updated Date: Mon, 01 Sep 2025 09:01:14 PM (IST)
इंदौर उज्जैन रोड का फाइल फोटो।राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। 2028 में होने वाले सिंहस्थ को देखते हुए अधोसंरचना विकास के काम तेजी के साथ कराने की कार्य योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत इंदौर-उज्जैन मार्ग को फोर लेन किया जाएगा। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग का प्रस्ताव मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। इसके साथ ही टिमरनी मार्ग के लिए भी प्रशासकीय स्वीकृति दी जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के प्रस्तावों पर भी निर्णय हो सकते हैं।