भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल से गुना के बीच 21 दिसंबर से चार दिन तक भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी नहीं चलेगी। इस ट्रेन को बीना से गुना के बीच पटरी जोड़ने के काम के चलते आंशिक निरस्त किया जाएगा। अच्छी बात यह है कि साबरमती एक्सप्रेस 19 से 23 दिसंबर तक भोपाल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरेगी। वहीं भोपाल के यात्रियों के लिए जयपुर व ढेहर वाले बालाजी और साई नगर शिर्डी जाने के लिए एक-एक अतिरिक्त ट्रेनें मिलेंगी। दोनों ट्रेनें अप-डाउन में दो-दो बार होकर गुजरेंगी।
इन ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया
- ट्रेन 12198 व 12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 21 से 24 दिसंबर तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के बीच चलेगी और गुना-भोपाल-गुना के बीच निरस्त रहेगी।
- 21 से 24 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली ट्रेन 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस गुना स्टेशन पर समाप्त होगी।
- 22 से 24 तक ट्रेन 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस गुना स्टेशन से प्रारंभ होकर चलेगी। उक्त अवधि में दोनों ट्रेनें गुना-बीना-गुना के बीच निरस्त रहेंगी।
संत हिरदाराम नगर से होकर चलेगी ये ट्रेनें
- ट्रेन 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस 19व 22 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर चलेगी।
- ट्रेन 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 20 व दिसंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदराम नगर-मक्सी होकर चलेगी।
- ट्रेन 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस 20, 21 व 23 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर चलेगी।
- ट्रेन 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 19, 21, 23 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदराम नगर-मक्सी होकर चलेगी।
जयपुर-हैदराबाद के बीच दो-दो ट्रिप चलेगी विशेष ट्रेन
- ट्रेन 09737 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर व दो जनवरी रविवार को जयपुर स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.10 बजे भोपाल और तीसरे दिन रात एक बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
- ट्रेन 09738 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल 28 दिसंबर व चार जनवरी मंगलवार को हैदराबाद स्टेशन से दोपहर 3.10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1.50 बजे भोपाल और तीसरे दिन तड़के 5.25 बजे जयपुर पहुंचेगी।
भोपाल के रास्ते बालाजी के लिए चलेगी दो-दो ट्रिप विशेष ट्रेन
- ट्रेन 09739 ढेहर का बालाजी-साई नगर शिर्डी विशेष 27 दिसंबर व तीन जनवरी सोमवार को ढेहर का बालाजी स्टेशन से दोपहर 12.40 बजे चलकर अगले दिन रात 1.45 बजे भोपाल और दोपहर एक बजे साई नगर शिर्डी पहुंचेगी।
- ट्रेन 09740 साई नगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी विशेष 28 दिसंबर व चार जनवरी मंगलवार को साई नगर शिर्डी स्टेशन से शाम 6.30 बजे चलकर अगले दिन तड़के 5.55 बजे भोपाल और शाम 5.40 बजे ढेहर का बालाजी स्टेशन पहुंचेगी।