Investment in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में निवेश के लिए दिल्ली में उद्यमियों और राजदूतों के साथ बैठक करेंगे शिवराज
Investment in Madhya Pradesh मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को दिल्ली में विदेश के राजदूत और 21 अक्टूबर को पुणे में निवेशकों के साथ करेंगे चर्चा। इंदौर में 11 और 12 जनवरी 2023 को होगी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 19 Oct 2022 09:18:36 PM (IST)
Updated Date: Wed, 19 Oct 2022 09:18:36 PM (IST)

Investment in Madhya Pradesh भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश में निवेश के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिन उद्यमियों को विभिन्न् देशों के राजदूतों के साथ बैठक करेंगे। गुरुवार को दिल्ली में वे अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, जापान, सिंगापूर, इजराइल, साउथ कोरिया के राजदूतों से संवाद कर उन्हें 11 और 12 जनवरी 2023 को इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए आमंत्रित करेंगे। साथ ही 21 अक्टूबर को पुणे में देश के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात कर मध्य प्रदेश में निवेश करने और समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रण देंगे।
प्रदेश सरकार निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है। इसी कड़ी में 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री विभिन्न् देशों के राजदूतों से मुलाकात कर उन्हें अपने- अपने देश के उद्योगपतियों को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने और मध्यप्रदेश में निवेश करने प्रेरित करेंगे। संयुक्त अरब अमीरात, जापान या सिंगापुर समिट के लिए सहयोगी राष्ट्र बन सकता है।
इस विषय पर भी राजदूतों के साथ चर्चा होगी। बुधवार को ही समिट पर केंद्रित पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। उद्योगपति इसके माध्यम से ही समिट में शामिल होनके लिए अपना पंजीयन करा सकेंगे। बैठक में उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी भाग लेंगे।